अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विराजने की खुशी केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही रविवार (21 जनवरी, 2024) को लोग प्रभु राम के रंग में नजर आए।
न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम की तस्वीर देख भारतीय प्रवासी झूम उठे। परदेश में अपने देश की सांस्कृतिक विरासत और सनातन पर गर्व करते हुए श्री राम के भजन गाए और जयकारे लगाए।
Ayodhya at #TimeSquare
— Akanksha Shandilya (@Youngndharmic) January 22, 2024
Ek hi nara ek hi naam.. Jai Shree Ram 🚩#jaishreeeram pic.twitter.com/CmlFs4DgKp
यहाँ भारतीय लोग पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने, हाथों में राम जी की तस्वीर वाले भगवा झंडे लिए, झूम-झूम के रामलला का गुणगान कर रहे थे। इसके साथ ही ढोल-नगाड़ों संग ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम’ जयकारा लगाता नजर आए।
इस संबंध में यूके में भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, “भारतीय प्रवासियों ने राम मंदिर, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शानदार उत्सव के साथ टाइम्स स्क्वायर को रौशन किया। पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए लोगों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करते हुए जीवंतता और एकता के साथ भजन और गीत गाए।”
अमेरिकी मेयर ने दी शुभकामनाएँ
वहीं अमेरिका में मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर शहर के मेयर जो पेटी ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। वो इस मौके पर खुद भी मौजूद रहे।
Indian diaspora illuminated Times Square, New York to celebrate the Pran Prathistha ceremony at Ram Mandir, Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Pics: Consulate General of India, New York's 'X' account) pic.twitter.com/Y4Vq3TmAri
मेयर पेटी ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस मनाने का ऐलान करने के साथ कहा, “वॉर्सेस्टर शहर के सभी निवासियों को इसमें (गणतंत्र दिवस) भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और अयोध्या (भारत) में श्री राम मंदिर के शुभ उद्घाटन पर अमेरिकी हिंदू, सिख, जैन को हमारी हार्दिक बधाई दें।”
उन्होंने कहा, “हम 22 जनवरी को भारत के अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अमेरिकी हिंदू, सिख, जैन और एशियाई-अमेरिकी प्रवासी समुदायों को हार्दिक बधाई देते हैं और दोनों ऐतिहासिक समारोहों को स्वीकार करने और मान्यता देने में हमारी मदद करने के लिए फाउंडेशन ऑफ इंडियन-अमेरिकियों (एफआईए) न्यू इंग्लैंड के आभारी हैं।”
ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों ने टाइम्स स्कॉवयर पर लड्डू भी बाँटें। अमेरिका के शहरों में बड़े पैमाने पर 22 जनवरी को कार रैली भी होने जा रही है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर अमेरिका में लगभग 300 जगहों पर अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हो रहा है।
अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में प्राण-प्रतिष्ठा की झूम
बताते चलें कि केवल अमेरिका ही नहीं दुनिया के अन्य मुल्कों में भी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यूके, फ्राँस,ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मंदिरों खास कार्यक्रम और कार रैलियाँ हो रही हैं।
नेपाल के जनकपुर में सीताजी के मायके में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। मॉरिशस में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 2 घंटे का स्पेशल ब्रेक है। मॉरिशस के सारे मंदिर में दीए जलाए जाएँगे। सभी में राम के नाम का जाप होगा।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ताइवान के इस्कॉन में रविवार भजन-कीर्तन किया गया। वहीं इंग्लैंड के मंदिरों में खास कार्यक्रम और कार रैलियाँ हो रही है तो फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर तक बड़ी रामरथ यात्रा निकाली जा रही है। यहीं नहीं इससे पहले विश्व कल्याण का यज्ञ भी हुआ।
कनाडा के ओन्टारियो राज्य के ब्रॉम्पटन और ओकविल में 22 जनवरी को राम मंदिर डे का ऐलान किया है। ब्रॉम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि राम मंदिर बनने से हिंदुओं का सदियों पुराना सपना पूरा हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भी मंदिरों में खास कार्यक्रम और रैलियाँ की जा रही है।