2 महीने पहले न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में भाषण देने से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय लेखक सलमान रुश्दी पर एक इस्लामी कट्टरपंथी ने हमला किया था। अब उनके एजेंट ने जानकारी दी है कि सलमान रुश्दी की एक आँख चली गई है। इतना ही नहीं, वो अब सिर्फ अपने एक ही हाथ का इस्तेमाल कर पाएँगे। 75 वर्षीय लेखक को 80 के दशक से ही उनकी पुस्तक ‘The Satanic Verses’को लेकर ईरान से धमकियाँ मिलती रही हैं।
उन्हें उनके गले और कमर में चाकू घोंपा गया था। उन पर 12 अगस्त, 2022 को ‘Chautauqua Institution’ में हमला हुआ था, जहाँ वो ‘कला में आज़ादी’ विषय पर आख्यान देने गए थे। अब तक ये अस्पष्ट था कि उन पर जख्मों का क्या असर हुआ है और इलाज में क्या चल रहा है। उनके घाव काफी गंभीर हैं। उनके गर्दन में तीन जगह गंभीर जख्म हैं। उनका एक हाथ हमेशा के लिए अपाहिज हो गया है, क्योंकि उस हाथ में Nerves को काटने पड़े।
उनकी छाती और शरीर में इसके अलावा भी 15 अन्य जख्म हैं। उनके एजेंट ने बताया कि ये एक जानलेवा हमला था। फ़िलहाल वो अस्पताल में ही हैं, लेकिन उनके एजेंट ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन उसका ये कहना है कि सबसे राहत वाली बात ये है कि वो ज़िंदा रहेंगे। सलमान रुश्दी ने पूर्व में अपने ऊपर इस तरह के हमले की आशंका जताई थी। कई फतवे जारी होने के बाद उन्हें डर था कि कहीं से कोई एक व्यक्ति आकर अचानक से उन पर हमला कर सकता है।
Update on Salman Rushdie
— Patrick Radden Keefe (@praddenkeefe) October 23, 2022
“He has lost the sight of one eye…One hand is incapacitated because the nerves in his arm were cut.”
Notably, Wylie won’t say whether Rushdie is still in hospital—because he has presumably been forced to resume a life in hiding https://t.co/GbxMTFPcgZ
उनके एजेंट ने कहा कि ऐसी घटनाओं को आप टाल नहीं सकते, क्योंकि ये एकदम अचानक से होता है और बेतुका होता है। उसने अंग्रेजी गायब जॉन लेनन की हत्या से इसकी तुलना की, जिन्हें 1980 में 40 की उम्र में गोली मार दी गई थी। सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रू वैली ने कहा कि दुनिया उथल-पुथल से गुजर रही है और अमेरिकी में भी यही हाल है। हालाँकि, उन्होंने जिस जिस इस्लामी कट्टरवाद ने रुश्दी का ये हाल किया, उसकी आलोचना की बजाए राष्ट्रवाद और दक्षिणपंथ के बढ़ने पर चिंता जताई।