Thursday, October 3, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयचली गई सलमान रुश्दी की एक आँख, एक हाथ भी हो गया अपाहिज: लेखक...

चली गई सलमान रुश्दी की एक आँख, एक हाथ भी हो गया अपाहिज: लेखक के गर्दन-छाती और शरीर पर 18 गंभीर जख्म, इस्लामी कट्टरवादी ने किया था हमला

उनकी छाती और शरीर में इसके अलावा भी 15 अन्य जख्म हैं। उनके एजेंट ने बताया कि ये एक जानलेवा हमला था।

2 महीने पहले न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में भाषण देने से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय लेखक सलमान रुश्दी पर एक इस्लामी कट्टरपंथी ने हमला किया था। अब उनके एजेंट ने जानकारी दी है कि सलमान रुश्दी की एक आँख चली गई है। इतना ही नहीं, वो अब सिर्फ अपने एक ही हाथ का इस्तेमाल कर पाएँगे। 75 वर्षीय लेखक को 80 के दशक से ही उनकी पुस्तक ‘The Satanic Verses’को लेकर ईरान से धमकियाँ मिलती रही हैं।

उन्हें उनके गले और कमर में चाकू घोंपा गया था। उन पर 12 अगस्त, 2022 को ‘Chautauqua Institution’ में हमला हुआ था, जहाँ वो ‘कला में आज़ादी’ विषय पर आख्यान देने गए थे। अब तक ये अस्पष्ट था कि उन पर जख्मों का क्या असर हुआ है और इलाज में क्या चल रहा है। उनके घाव काफी गंभीर हैं। उनके गर्दन में तीन जगह गंभीर जख्म हैं। उनका एक हाथ हमेशा के लिए अपाहिज हो गया है, क्योंकि उस हाथ में Nerves को काटने पड़े।

उनकी छाती और शरीर में इसके अलावा भी 15 अन्य जख्म हैं। उनके एजेंट ने बताया कि ये एक जानलेवा हमला था। फ़िलहाल वो अस्पताल में ही हैं, लेकिन उनके एजेंट ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन उसका ये कहना है कि सबसे राहत वाली बात ये है कि वो ज़िंदा रहेंगे। सलमान रुश्दी ने पूर्व में अपने ऊपर इस तरह के हमले की आशंका जताई थी। कई फतवे जारी होने के बाद उन्हें डर था कि कहीं से कोई एक व्यक्ति आकर अचानक से उन पर हमला कर सकता है।

उनके एजेंट ने कहा कि ऐसी घटनाओं को आप टाल नहीं सकते, क्योंकि ये एकदम अचानक से होता है और बेतुका होता है। उसने अंग्रेजी गायब जॉन लेनन की हत्या से इसकी तुलना की, जिन्हें 1980 में 40 की उम्र में गोली मार दी गई थी। सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रू वैली ने कहा कि दुनिया उथल-पुथल से गुजर रही है और अमेरिकी में भी यही हाल है। हालाँकि, उन्होंने जिस जिस इस्लामी कट्टरवाद ने रुश्दी का ये हाल किया, उसकी आलोचना की बजाए राष्ट्रवाद और दक्षिणपंथ के बढ़ने पर चिंता जताई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -