बुधवार (24 जुलाई, 2024) को नेपाल की राजधानी काठमांडू में के बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत बचाव टीम मौजूद है।
जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह हादसा विमान के उड़ान भरते समय हुआ। इस विमान में 19 लोग सवार थे। यह विमान सौर्य एयरलाइन्स का था। विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा को जा रहा था। हादसे का समय सुबह लगभग 11 बजे बताया जा रहा है।
बताया गया कि उड़ान भरने के दौरान विमान का एक पंख झुक गया और वह एयरपोर्ट के क्षेत्र में ही जाकर गिर गया। इसके बाद इस विमान में तुरंत आग लग गई। हादसे की सूचना पर राहत बचाव टीमें यहाँ पहुँची। राहत बचाव टीमों ने विमान में लगी आग को बुझाया।
बताया गया कि विमान में सवार 19 में से 18 की मौत मौके पर ही हो गई है। इनके शव भी बरामद हो गए हैं। वहीं विमान उड़ा रहे कैप्टन MR शाक्य इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्हें काठमांडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
A video captured moments before the plane crash at Kathmandu, Nepal today. The sight is both haunting and heartbreaking, a stark reminder of the fragility of life.
— Prerna Bhardwaj (@prernabhardwaj_) July 24, 2024
Thoughts and prayers with the families and friends of those affected. pic.twitter.com/ouO8uvwrd6
विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलबा और आग की लपटों समेत धुआँ देखा गया। त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने इस हादसे को देखा और कुछ ने वीडियो भी बनाया। हादसे के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बोम्बर्डियर कम्पनी का CRJ-200 था।
वायरल वीडियो में दिखता है कि विमान हवा में गोते लगाकर जमीन में गिरता है और इसमें आग लग जाती है। नेपाल की विमान नियामक एजेंसी ने भी 18 मौतों की पुष्टि कर दी है। नेपाल पुलिस ने बताया है कि इसमें सवार सभी 19 लोग एयरलाइन्स के ही कमर्चारी थे और पोखरा में विमान के मेंटेनेस के लिए ही जा रहे थे।