Saturday, February 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयउड़ान भरते ही जमीन पर गिरा विमान, आग लगने से 18 की मौत: नेपाल...

उड़ान भरते ही जमीन पर गिरा विमान, आग लगने से 18 की मौत: नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से वीडियो आई सामने, पायलट का इलाज जारी

बताया गया कि विमान में सवार 19 में से 18 की मौत मौके पर ही हो गई है। इनके शव भी बरामद हो गए हैं। वहीं विमान उड़ा रहे कैप्टन MR शाक्य इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्हें काठमांडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

बुधवार (24 जुलाई, 2024) को नेपाल की राजधानी काठमांडू में के बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत बचाव टीम मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह हादसा विमान के उड़ान भरते समय हुआ। इस विमान में 19 लोग सवार थे। यह विमान सौर्य एयरलाइन्स का था। विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा को जा रहा था। हादसे का समय सुबह लगभग 11 बजे बताया जा रहा है।

बताया गया कि उड़ान भरने के दौरान विमान का एक पंख झुक गया और वह एयरपोर्ट के क्षेत्र में ही जाकर गिर गया। इसके बाद इस विमान में तुरंत आग लग गई। हादसे की सूचना पर राहत बचाव टीमें यहाँ पहुँची। राहत बचाव टीमों ने विमान में लगी आग को बुझाया।

बताया गया कि विमान में सवार 19 में से 18 की मौत मौके पर ही हो गई है। इनके शव भी बरामद हो गए हैं। वहीं विमान उड़ा रहे कैप्टन MR शाक्य इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्हें काठमांडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलबा और आग की लपटों समेत धुआँ देखा गया। त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने इस हादसे को देखा और कुछ ने वीडियो भी बनाया। हादसे के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बोम्बर्डियर कम्पनी का CRJ-200 था।

वायरल वीडियो में दिखता है कि विमान हवा में गोते लगाकर जमीन में गिरता है और इसमें आग लग जाती है। नेपाल की विमान नियामक एजेंसी ने भी 18 मौतों की पुष्टि कर दी है। नेपाल पुलिस ने बताया है कि इसमें सवार सभी 19 लोग एयरलाइन्स के ही कमर्चारी थे और पोखरा में विमान के मेंटेनेस के लिए ही जा रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मेरठ में ढहाई गई जहाँगीर मस्जिद, रात 1.30 बजे चला बुलडोजर: गोरखपुर में भी 3 मंजिला अवैध मस्जिद हटाने के लिए अल्टीमेटम, कहा- खुद...

उत्तर प्रदेश में दो मस्जिदों को हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई चर्चा में है। मेरठ में मस्जिद हटा दी गई है, तो गोरखपुर में 15 दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन ने दिया है।

अवैध मजार को लेकर नासिक में बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू: साधु-संत बोले- दरगाह हटाकर कराओ...

हिंदुओं का कहना है कि नासिक के काठे गली में अतिक्रमण करके मजार बनाया गया है। इसे तोड़ा जाए, नहीं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
- विज्ञापन -