Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'तुम्हें यहाँ नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं': UK में शिक्षक ने ठंड में मुस्लिम...

‘तुम्हें यहाँ नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं’: UK में शिक्षक ने ठंड में मुस्लिम छात्रों को कक्षा से बाहर निकाला, माँगनी पड़ी माफ़ी

"छात्रों के पास ठंड में बाहर नमाज अदा करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि स्कूल वालों ने उन्हें नमाज अदा करने वाले कमरे में जाने अनुमति नहीं दी थी।"

ठंड के मौसम में खुले मैदान में नमाज अदा करते मुस्लिम छात्रों का वीडियो वायरल होने के ​बाद इस्लामी संगठनों में काफी आक्रोश है। हालाँकि, मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल ने माफी माँग ली है। यह वीडियो यूनाइटेड किंगडम के ओल्डम एकेडमी नॉर्थ का है, जिसमें 8 मु​स्लिम छात्र शिक्षक द्वारा कक्षा से बाहर निकाले जाने के बाद बाहर ठंड में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आप देख सकते हैं कि स्कूल के परिसर में ये छात्र फर्श पर घुटने के बल सिर झुकाए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि स्टाफ का एक सदस्य हाई-विज जैकेट पहने हुए उन्हें देख रहा है। ब्लेजर और स्कूल के जूते पहने हुए ये छात्र नमाज पढ़ने के बाद जल्दी से खड़े हो जाते हैं और अपना बैग उठाना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इसे परेशान करने वाला और घृणित बताया है। ग्रेटर मैनचेस्टर के स्कूल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि बाढ़ के कारण स्कूल की 15 कक्षाओं में पानी भर गया था। इसकी वजह से छात्र स्कूल के अंदर बच्चे नमाज अदा नहीं कर पाए।

वहीं, स्कूल के एक पूर्व छात्र ने ‘द ओल्डम टाइम्स’ को बताया कि छात्र कक्षा में लंच ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ रहे थे, तभी एक शिक्षक ने उनसे बाहर जाकर नमाज अदा करने के लिए कहा। उसने बताया कि छात्रों के पास ठंड में बाहर नमाज अदा करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि स्कूल वालों ने उन्हें नमाज अदा करने वाले कमरे में जाने अनुमति नहीं दी थी। ‘एशियन इमेज’ के अनुसार, बाहर नमाज पढ़ने वालों छात्रों में से एक ने कहा कि एक शिक्षक ने हमें उस कमरे में नमाज करने पढ़ने की इजाजत नहीं दी।

छात्र ने कहा, “हम शुक्रवार को कमरे के अंदर जुम्मे की नमाज पढ़ रहे थे, तभी वह शिक्षक आकर हमें कहता है कि तुम्हें यहाँ नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है और गुस्से में दरवाजा पटक दिया।” उसने बताया कि हमारे पास पहले से एक प्रार्थना कक्ष है, लेकिन शिक्षक हमें वहाँ जाने की अनुमति देते हैं।

ओल्डम काउंसिल के नेता अरोज शाह ने कहा, “जब हमें ओल्डम एकेडमी नॉर्थ की घटना के बारे में बताया गया, तो हमने स्कूल से संपर्क किया, ता​कि यह जान सकें कि पूरा मामला क्या है।” स्कूल के स्टाफ और अधिकारियों के साथ बात करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि स्कूल वालों ने उन छात्रों और उनके माता-पिता से माफी माँग ली, जो ठंड में बहार नमाज अदा कर रहे थे। शाह ने कहा कि हम इस मामले की उचित जाँच के लिए स्कूल के संपर्क में रहेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -