रूस के बेलगोरोद में एयर स्ट्राइक की खबर है। हमले में 3 बच्चे समेत 21 लोग मारे गए जबकि 110 लोग घायल हो गए। रूस ने इस हमले का बदला लेने की कसम खा ली है। ये शहर यूक्रेन सीमा के पास है। माना जा रहा है कि ये एयरस्ट्राइक यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई में की है। हालाँकि यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
हमला 30 दिसंबर को हुआ। इस दौरान क्लस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए। हमले के बाद कुछ फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आई है इसमें जलती हुई कारें, क्षतिग्रस्त इमारतें और चारों ओर धुआँ नजर आ रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले के बाद बैठक की है। घटनास्थल पर मेडिकल सुविधा पहुँचाई गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
Shelling kills 21 in Belgorod following airstrikes in Ukraine, Russia vows retaliation
— Republic (@republic) December 31, 2023
Russia says, 'The crimes will not go unpunished'.#Russia #Belgorod #RussianRetaliation #Airstrikehttps://t.co/ENTWXIqWOl
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया मॉस्को, ओरयोल, ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के आसमान पर भी ड्रोन देखे गए हैं। उन्होंने इस हमले के पीछे यूक्रेन का नाम लेते हुए कहा कि यूक्रेन की सरकार अग्रिम मोर्चे पर हुई हार से ध्यान हटाने और हमें इसी तरह की कार्रवाई करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है।
रूसी अधिकारियों ने इस हमले के लिए ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपिय देशों को जिम्मेदार ठहराया कि वो यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही देश यूक्रेन को रूस के खिलाफ हमलों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने इसे आतंकी हमले जैसा बताया है और कहा है कि इसकी सजा उन्हें जरूर मिलेहगी।
बता दें कि शनिवार (30 दिसंबर 2023) को हुए इस हमले से एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर 122 मिसाइलों और 36 ड्रोन से हमले किए थे। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी का दावा था कि इस हमले से 39 लोगों की जान गई है और 159 लोग घायल हुए हैं।