श्री लंका में हुए बम धमाके ने पूरे विश्व को झकझोर के रख दिया। इस हमले में शुरू में खबर आई थी कि 350 लोगों ने अपनी जान गंवाईं लेकिन ताजा समाचार के अनुसार 253 मृतकों की पहचान हुई है। कुछ लोगों ने इसे न्यूजीलैंड में हुए हमले का बदला बताया। हमले के बाद से ही वहाँ की सुरक्षा एजेंसियाँ हमलावरों की तलाश करने में जुटी हैं। हालाँकि इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है, लेकिन एजेंसियों को शक हैं कि इसमें वहाँ के स्थानीय संगठन एनटीजे (नेशनल तौहीद जमात) का भी हाथ शामिल हो सकता है। अभी तक वहाँ की पुलिस हमले की जाँच के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। कल (अप्रैल 25, 2019) को इसी सिलसिले में वहाँ की सीआईडी ने 6 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की। इन 6 तस्वीरों में 3 महिलाएँ भी शामिल हैं।
#SriLanka Police release the name and photographs of several suspects wanted in connection with Sri Lanka Suicide Bombings that killed 359 and injured more than 500. Public can provide information on following local SL number: 0718591771, 0112422176 & 0112395606. #SriLankaAttack pic.twitter.com/j5AUt9aT3k
— Asia News (@asianewsteam) April 25, 2019
श्री लंका की पुलिस ने इन 6 संदिग्धों को पकड़ने के लिए वहाँ की मीडिया से अपील की है कि वे उन्हें गिरफ्तार करवाने में उनकी मदद करें। साथ ही जनता से भी कहा गया है कि यदि कोई भी जानकारी इन संदिग्धों से जुड़ी उन्हें प्राप्त होती है, तो वे इस बात की जानकारी अवश्य सीआईडी को दें।
WATCH: CCTV footage of the Sri Lanka suicide bombing suspects show them calmly entering hotels and the St Sebastian church. More than 350 people have died in the series of attacks on Easter Sunday: https://t.co/QvjJiclb3E
— CNA (@ChannelNewsAsia) April 25, 2019
(Videos: Reuters, APTN) pic.twitter.com/Nb0DmwTiUD
पुलिस ने संदिग्धों की सूची में शामिल तीन पुरुषों के नाम की पहचान मोहम्मद इवुहीम सादिक अब्दुल हक, मोहम्मद इवाहिम शैद अब्दुल हक, मोहम्मद कासिम मोहम्मद रिलवान के रूप में की है। वहीं संलिप्तता के संदेह में तीन महिलाओं को फातिमा लतीफ, पुलस्तनी राजेंद्रन उर्फ सारा, अब्दुल कादेर फातिमा कादिर के रूप में पहचाना गया है।
गौरतलब है कि हिरू न्यूज़ ने एक वरिष्ठ CID अधिकारी के हवाले से बताया है कि अब्दुल कादर फातिमा क़ादिया, तौहीद जमात के नेता ज़हरान हाशिम की पत्नी थीं। यह ज़ाहरान हाशिम उन दो संदिग्धों में से एक है, जिसने शांगरी-ला होटल में आत्मघाती बम विस्फोट किया था। वहीं पुलस्थिनी राजेंद्रन उर्फ सारा को काटुवापियतिया सेंट सेबेस्टियन चर्च पर आत्मघाती हमला करने वाले की पत्नी माना जा रहा है।