पाकिस्तान की पॉपुलर टिकटॉक गर्ल हरीम शाह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, हरीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेन्स रूम में शूट किया गया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पहुँचते ही पाकिस्तान सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं TikTok गर्ल हरीम शाह हाई-सिक्योरिटी वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेन्स रूम में मस्ती में घूमती-फिरती नज़र आ रही हैं। इस दौरान वो मुस्कुराते हुए अपनी अदाओं का जलवा भी बिखेरती दिखती हैं।
Prime Minister House
— Hareem Shah (Official) (@iamHareemshah) October 23, 2019
?? pic.twitter.com/0zIvDGuA6U
ग़ौर करने वाली बात यह है कि TikTok गर्ल वीडियो शूट करके समय ज़रा भी नहीं हिचकिचाईं कि आख़िर वो किस जगह पर हैं। हिन्दी-पंजाबी गीत का लुत्फ़ उठाते हुए उन्होंने बिना किसी बात के परवाह किए वीडियो न सिर्फ़ शूट किया बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए यूज़र्स तक भी पहुँचाया। भले ही हरीम को इस वीडियो शूट पर बड़ा नाज़ हो, लेकिन सच्चाई यह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई तीख़ी प्रतिक्रियाएँ आई हैं जो न TikTok गर्ल के लिए ठीक है और न ही पाकिस्तान सरकार के लिए।
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान विदेश कार्यालय में होने वाली बातें…
Things that happen in Pakistan Foreign Office.. pic.twitter.com/vj3DKg5p12
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 23, 2019
अदील राजा ने ट्वीट किया कि पीएमओ ऑफ़िस में हरीम शाह, यह कैसे हो गया?
Hareem Shah the tiktoker is in PM Office, how did that happen? pic.twitter.com/OCLFrk1aiL
— Adeel Raja (@adeelraja) October 22, 2019
डॉ अर्सलान ख़ालिद नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह प्रधानमंत्री कार्यालय नहीं हैं बल्कि विदेश मंत्रालय का कक्ष है। TikTok स्टार यहाँ कैसे पहुँची, इस बात की जाँच हो रही है।
This is not PM secretariat, just because a journalist tweeted everybody started to spread this Fake News. It’s Foreign Office and investigation at foreign office is already underway that how she entered https://t.co/biJA3e9ew9
— Dr Arslan Khalid (@arslankhalid_m) October 23, 2019
फ़िलहाल, इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जाँच शुरू कर दी। वहीं, TikTok गर्ल हरीम शाह ने कहा, “मैं नेशनल असेंबली भी गई थी, वहाँ मैंने अपना पास वापस लिया और सही से तरीक़े से वहाँ दाख़िल हुई। मैंने इसके लिए जो भी प्रोसेस है, उसे पूरा किया है। मुझे वहाँ किसी सिक्योरिटी ने रोका-टोका नहीं था। किसी ने मेरी मदद नहीं की और मैं ख़ुद वहाँ गई थी।” शाह ने कहा कि अगर वहाँ वीडियो बनाना नियमों के ख़िलाफ़ था, तो अधिकारियों को उन्हें वीडियो बनाने की इजाज़त नहीं देनी चाहिए थी।