तुर्किए (Turkey) के सांसद हसन बित्मेज की मौत हो गई है। 12 दिसंबर 2023 को एक संसदीय संबोधन के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। 53 साल के बित्मेज को हार्ट अटैक अपने भाषण में इजरायल को कोसने के बाद आया था।
तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने गुरुवार (14 दिसंबर 2023) को एक्स/ट्विटर पर किए पोस्ट में सांसद बित्मेज की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “अंकारा बिल्केंट सिटी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में हसन बित्मेज का इलाज चल रहा था। सभी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज रात 11:50 बजे उनकी मौत हो गई। अल्लाह हमारे डिप्टी पर रहम करें, मैं उनके परिवार और उनके सभी प्रियजनों के लिए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। रूह को चैन मिले।”
12 Aralık Salı günü TBMM Genel Kurulundaki konuşması sırasında rahatsızlık geçiren Saadet Partisi Genel Başkan Yardımcısı Kocaeli Milletvekili Sn. Hasan Bitmez, tedavi altına alındığı Ankara Bilkent Şehir Hastanesi yoğun bakım servisinde yapılan tüm müdahalelere rağmen…
— Dr. Fahrettin Koca (@drfahrettinkoca) December 14, 2023
बित्मेज तुर्की इस्लामिक फेलिसिटी पार्टी के सांसद थे। अपना आखिरी भाषण उन्होंने इजरायल के गाजा में चल रहे अभियान को लेकर दिया था। इस दौरान उन्होंने यहूदी राष्ट्र को बद्दुआ देते हुए कहा था कि उस पर अल्लाह का कहर बरसेगा।
उअपने भाषण का अंत उन्होंने ‘इजरायल पर अल्लाह का कहर बरपेगा और वह इससे बच नहीं सकेगा, मैं आप सबको सलाम करता हूँ’ कह कर किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गए। हसन के गिरने के बाद वहाँ मौजूद अन्य सांसद उन्हें उठाने के लिए दौड़े। वहीं मौजूद एक अन्य सांसद डॉ. तुहान कोमेज ने उन्हें सीपीआर दी थी। लेकिन, बित्मेज की हालत में सुधार नहीं आया और उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया।
Drama in the Turkish Parliament today.
— Visegrád 24 (@visegrad24) December 12, 2023
The MP Hasan Bismet spoke out strongly against Israel, and shouted about Israeli suffering the "wrath of Allah".
Seconds later, he had a heart attack. pic.twitter.com/hgLiFQdNhn
रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन बित्मेज डायबिटीज के मरीज भी थे। इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद इजरायल गाजा में हमास के आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा है। इजरायल की इस कार्रवाई पर कई मुस्लिम देश खासे नाराज है।