ब्रिटेन में युवा लड़कियों का शोषण करने वाले गैंंग की कई रिपोर्ट सामने आने के बाद होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन ने बाल यौन शोषण को समाप्त करने से जुड़े नए कानून का खुलासा किया। इसके तहत बाल यौन शोषण की रिपोर्ट करना संबंधित नागरिकों के लिए कानूनी रूप से बाध्य होगा। मंत्री ने रविवार (2 अप्रैल, 2023) को ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुषों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों में ज्यादातर ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुष शामिल होते हैं। ये ब्रिटेन की लड़कियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ब्रिटिश पाकिस्तानियों का गैंग है, जो ड्रग्स देता है और ब्रिटेन की लड़कियों का रेप करता है।
ब्रिटिश चैनल ‘स्काई न्यूज’ से बात करते हुए सुएला ब्रेवरमैन ने कहा, “कुछ ब्रिटिश-पाकिस्तानी यूके में बाल शोषण गिरोह चला रहे हैं। हम जो देख रहे हैं, अब वो एक प्रैक्टिस बन चुका है, जिसमें कमजोर, गोरी लड़कियों का ब्रिटिश पाकिस्तानियों के गिरोहों द्वारा पीछा किया जाता है और उनका बलात्कार किया जाता है। बाल शोषण गिरोह या नेटवर्क के लिए काम करने वाले पुरुष बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें नुकसान पहुँचाते हैं।”
UK Home Secretary @SuellaBraverman: We’ve seen White English girls being groomed by gangs of British-Pakistani men pic.twitter.com/iiQKtJ9EoP
— FJ (@Natsecjeff) April 2, 2023
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि वह एक कानून लेकर आई हैं, जिसमें कहा गया कि बाल यौन शोषण की रिपोर्ट करना संबंधित नागरिकों के लिए कानूनी रूप से बाध्य होगा। क्योंकि ऐसे अपराधों में शामिल पाकिस्तानी पुरुष गिरोहों को लेकर चुप्पी की संस्कृति बन गई है। वो आधुनिक समय में ब्रिटेन में देखे गए सबसे बड़े अन्यायों में से एक को ठीक करने की कसम खाती हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हमने संस्थानों और देश की एजेंसियों को देखा है, चाहे वह सामाजिक कार्यकर्ता हों, शिक्षक हों, पुलिस हो, सब डर के कारण, नस्लवादी कहलाने के डर से, इन अपराधों पर आँखें मूँद लेते हैं। इसकी वजह से हजारों बच्चों का बचपन तबाह हो गया और अपराध करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। बच्चों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने इस कदम का स्वागत किया है और उन्हें उम्मीद है कि नया कानून लोगों को कानूनी रूप से बाल शोषण को रिपोर्ट करने के लिए मजबूर करेगा।”
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ग्रूमिंग गैंग के आतंक को खत्म करने के लिए टास्क फोर्स का ऐलान किया है। सुनक ने कहा है कि वह ग्रूमिंग गैंग का आतंक खत्म करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बच्चों और लड़कियों के साथ हो रहे यौन अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। दरअसल, मुस्लिमों का यह गिरोह गैर मुस्लिम लड़कियों को टारगेट करता है। डॉ. एला हिल नाम की एक पीड़िता ने 2020 में खुलासा किया था कि यह गैंग 40 साल में कम से कम 5 लाख लड़कियों से रेप कर चुका है।