एक हिंदू व्यक्ति की पूजा पाठ में विघ्न डालने के मामले में सिंगापुर पुलिस 48 साल की एक महिला से पूछताछ कर रही है। महिला पर आरोप है कि उसका पड़ोसी जब अपने फ्लैट के बाहर पूजा कर रहा था, तभी महिला उसे तंग करने के लिए घंटा बजाने लगी। ऐसा करते महिला का एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद महिला पूछताछ में सहयोग कर रही है। द स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, 19 सेकंड के इस वीडियो को लिवानेश रामू ने बुधवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रहा है कि चश्मा पहना हुआ एक व्यक्ति अपने अपार्टमेंट यूनिट से बाहर आकर घण्टी बजा रहा है। यह हिन्दू पूजा-पाठ के दौरान बेहद आम है। लेकिन, कुछ देर बाद एक महिला अगले फ्लैट से बाहर निकलती है और करीब 15 सेकेंड तक घंटे को पीटती रहती है।
इसके बाद आदमी जब नीचे बैठता है और घंटी बजाना बंद कर देता है, उस समय भी वह महिला लगातार घंटा पीटती रहती है। लिवानेश अपने फेसबुक पोस्ट में कहते हैं, “कई अन्य हिंदुओं की तरह हमारा परिवार हफ्ते में दो बार पाँच मिनट के लिए प्रार्थना करते हुए घंटी बजाता है। इस घर में हम 20 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन कभी कोई परेशानी हुई। मुझे लगता है कि कोविड-19 के कारण चीजें बदल गई हैं।’’ लिवनेश कहते हैं कि वह पुलिस की जाँच का इंतजार कर रहे हैं। वह अपनी पड़ोसी की हरकत पर पहले से कुछ नहीं कहना चाहते। इस असहिष्णुता पर सिंगापुर के लोगों का साथ पाकर उन्होंने खुशी जताई है।
इस बीच, गृह मामलों और कानून मंत्री के. षणमुगम ने कहा, “आपको नस्लवाद के ख़िलाफ आवाज उठानी चाहिए। इसका विरोध करना चाहिए और यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो आपको कदम उठाना चाहिए। ये कैंसर है, विभाजनकारी है, जो हमारे सामाजिक मूल्यों को कम करता है।”
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले शनिवार को 60 वर्षीय पॉलिटेक्निक लेक्चरर टैन बून ली ने सार्वजनिक रूप से एक अंतरजातीय जोड़े को फटकार लगाई थी। उनका कहना था कि भारतीय पुरुषों को चीनी लड़कियों का शिकार नहीं करना चाहिए। 26 वर्षीय बिजनेस ओनर दवे प्रकाश और 27 वर्षीया उनकी प्रेमिका जैकलीन हो पर यह टिप्पणी की गई थी। बाद में इसे रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल दिया गया था।