Tuesday, April 29, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहिंदू पड़ोसी की पूजा में सिंगापुर की महिला ने तेज-तेज घंटा बजाकर डाला विघ्न,...

हिंदू पड़ोसी की पूजा में सिंगापुर की महिला ने तेज-तेज घंटा बजाकर डाला विघ्न, देखें Video

पुलिस ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद महिला पूछताछ में सहयोग कर रही है। 19 सेकंड के इस वीडियो को लिवानेश रामू ने बुधवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था।

एक हिंदू व्यक्ति की पूजा पाठ में विघ्न डालने के मामले में सिंगापुर पुलिस 48 साल की एक महिला से पूछताछ कर रही है। महिला पर आरोप है कि उसका पड़ोसी जब अपने फ्लैट के बाहर पूजा कर रहा था, तभी महिला उसे तंग करने के लिए घंटा बजाने लगी। ऐसा करते महिला का एक वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद महिला पूछताछ में सहयोग कर रही है। द स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, 19 सेकंड के इस वीडियो को लिवानेश रामू ने बुधवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रहा है कि चश्मा पहना हुआ एक व्यक्ति अपने अपार्टमेंट यूनिट से बाहर आकर घण्टी बजा रहा है। यह हिन्दू पूजा-पाठ के दौरान बेहद आम है। लेकिन, कुछ देर बाद एक महिला अगले फ्लैट से बाहर निकलती है और करीब 15 सेकेंड तक घंटे को पीटती रहती है। 

इसके बाद आदमी जब नीचे बैठता है और घंटी बजाना बंद कर देता है, उस समय भी वह महिला लगातार घंटा पीटती रहती है। लिवानेश अपने फेसबुक पोस्ट में कहते हैं, “कई अन्य हिंदुओं की तरह हमारा परिवार हफ्ते में दो बार पाँच मिनट के लिए प्रार्थना करते हुए घंटी बजाता है। इस घर में हम 20 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन कभी कोई परेशानी हुई। मुझे लगता है कि कोविड-19 के कारण चीजें बदल गई हैं।’’ लिवनेश कहते हैं कि वह पुलिस की जाँच का इंतजार कर रहे हैं। वह अपनी पड़ोसी की हरकत पर पहले से कुछ नहीं कहना चाहते। इस असहिष्णुता पर सिंगापुर के लोगों का साथ पाकर उन्होंने खुशी जताई है।

इस बीच, गृह मामलों और कानून मंत्री के. षणमुगम ने कहा, “आपको नस्लवाद के ख़िलाफ आवाज उठानी चाहिए। इसका विरोध करना चाहिए और यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो आपको कदम उठाना चाहिए। ये कैंसर है, विभाजनकारी है, जो हमारे सामाजिक मूल्यों को कम करता है।”

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले शनिवार को 60 वर्षीय पॉलिटेक्निक लेक्चरर टैन बून ली ने सार्वजनिक रूप से एक अंतरजातीय जोड़े को फटकार लगाई थी। उनका कहना था कि भारतीय पुरुषों को चीनी लड़कियों का शिकार नहीं करना चाहिए। 26 वर्षीय बिजनेस ओनर दवे प्रकाश और 27 वर्षीया उनकी प्रेमिका जैकलीन हो पर यह टिप्पणी की गई थी। बाद में इसे रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपने तरीके से जवाब देने को स्वतंत्र है भारत, उसे आत्मरक्षा का पूरा अधिकार: इजरायल का खुला समर्थन, पहलगाम आतंकी हमले को 7 अक्टूबर...

पहलगाम हमले को इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा मोड़ बताया, जैसा कि हमास का हमला उनके क्षेत्र के लिए था।

सेना को खूली छूट, PM मोदी ने कहा- कब-कहाँ-कैसे लेना है एक्शन तय करिए: पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीनों आर्मी चीफ संग की...

पीएम मोदी ने सेना की पेशेवर क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए जवाबी कार्रवाई के तरीके, समय और लक्ष्य तय करने का पूरा अधिकार दे दिया।
- विज्ञापन -