दक्षिण भारत के राजनीतिक दल MDMK के मुखिया वाइको ने एक शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस समय कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रह जाएगा। MDMK का कॉन्ग्रेस के साथ गठबंधन है।
Kashmir will not be part of India on 100th Independence Day: Vaiko
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2019
Read @ANI story | https://t.co/j8uG4HwRh4 pic.twitter.com/KXClEm8702
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जब भारत 100वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तो कश्मीर भारत का भाग नहीं होगा। भाजपा ने कश्मीर को गड्ढे में धकेल दिया है। मैं कश्मीर को लेकर पहले भी अपने विचार रख चुका हूँ। मैंने कश्मीर मुद्दे को लेकर भाजपा पर 70 फीसदी और कॉन्ग्रेस पर 30 फीसदी हमला किया था।”
वायको बोले- 100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर भारत में नहीं होगा https://t.co/JudDutCMJq via @aajtak जिस भी जज ने ऐसे देश द्रोहियों को सजा से बचाया, उसे भी देश द्रोही घोषित कर सजा दी जानी चाहिए।
— उदय शंकर (@uday40875) August 12, 2019
साथ ही उन्होंने तिरुवन्नमलई जिले में अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि उनकी पार्टी डीएमके के फाउंडर सीएन अन्नादुरई की 110वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।
जम्मू-कश्मीर(Jammu&Kashmir) को लेकर अब राज्यसभा सांसद वायको ने दिया विवादित बयान, कहा ’15 अगस्त के बाद कश्मीर नहीं रहेगा भारत का हिस्सा’ – https://t.co/weE43aBVuL pic.twitter.com/2FCVds3W1L
— वंदे भारत (@vandeybharat) August 13, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 अगस्त को जब अनुच्छेद 370 हटाए जाने का संकल्प राज्यसभा में मोदी सरकार के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किया गया था तब वाइको ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि यह दुख भरा दिन है और कश्मीर के लोगों से किया गया वादा तोड़ दिया गया है। इस दौरान
वाइको ने कश्मीर के महाराजा हरि सिंह द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू से माँगी मदद का भी जिक्र किया था।
सांसद वायको ने दिया विवादित बयान, कहा-100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर नहीं होगा भारत का हिस्सा#JammuAndKashmir #NewsState https://t.co/lOwmZg6J8P
— News State (@NewsStateHindi) August 12, 2019
वाइको को चेन्नई की एक अदालत लिट्टे का समर्थन करने पर देशद्रोह का दोषी करार दे चुकी है। एक साल की सजा सुनाते हुए उन पर 10,000 जुर्माना लगाया गया था। हालाँकि बाद में उनकी सजा पर रोक लगा दी गई थी।
Report: MDMK chief Vaiko on Monday said that Kashmir will not be in India when the country will celebrate its 100th year of freedom. | #370Debate https://t.co/ZELLauYWvX
— TIMES NOW (@TimesNow) August 13, 2019
एमडीएमके चीफ़ ने पिछले महीने हिंदी को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अधिकतर सांसदों के हिंदी बोलने पर आपत्ति जताई थी और कहा था, “आज संसद में हिंदी की वजह से बहस का स्तर गिर गया है। वे सिर्फ हिंदी में चिल्लाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदी में ही संसद को संबोधित करते हैं। मेरी नजर में हिंदी बोलने के पीछे प्रधानमंत्री की भावना हिंदी, हिंदू, हिंदू राष्ट्र की है। “