मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक वीडियो से बवाल मचा हुआ है, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति को जनजातीय समाज के एक शख्स के ऊपर पेशाब करते हुए देखा गया। अब इस मामले में पीड़ित की पत्नी ने बयान आया है। महिला ने कहा कि उनके पति दिन भर इधर-उधर काम-धाम करते थे और खाने-पीने घर आते थे, लेकिन एक दिन पहले वो घर नहीं आए। पत्नी ने कहा कि उन्हें चिंता थी और वो सोच रही थीं। उन्हें नहीं पता था कि वो कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं।
महिला ने कहा कि जब उनके पति नहीं आए तो वो रात भर जगी रहीं कि क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा कि चाहे वो कैसे भी हों, चिंता हो ही जाती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत काम किया है तो जो होना है होगा ही। उन्होंने गलत करने वाले को सज़ा देने की भी माँग की। उन्होंने कहा कि उनके घर पुलिस आई थी। उन्होंने कहा कि उन पर पुलिस या किसी का कोई दबाव नहीं है। लेकिन, उन्होंने दोहराया कि अगर कोई गलत करेगा तो सज़ा तो होगी ही।
#WATCH | Sidhi (Madhya Pradesh) viral video | Wife of the victim in the video says, "…He is my husband. If something wrong has been done, what has to happen will happen. There should be punishment if something wrong was done."
— ANI (@ANI) July 5, 2023
"No," she says when asked if they are being… pic.twitter.com/RGbHZxIlyU
उधर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस मामले को लेकर सख्त हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना संज्ञान में आई, वैसे ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि गिरफ़्तारी हो गई है और आरोपित प्रवेश शुक्ला को थाने में रखा गया है। जब उनसे पूछा गया कि आरोपित को थाने में अकड़ कर चलते हुए देखा गया, तो इस पर मिश्रा ने कहा कि उसे लॉकअप में डाला गया है और कानूनी कार्रवाई हुई है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदेश है कि उस पर NSA लगे।
बुलडोजर चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी के हिसाब से बुलडोजर नहीं चलता है, कानून के हिसाब से चलता है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर बिलकुल चलेगा, क्यों नहीं चलेगा। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे निंदनीय और घृणित कृत्य बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज है। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।
सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 5, 2023
पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। pic.twitter.com/jemdz73HQk
उधर प्रवेश शुक्ला के परिजन इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। उसके पिता का कहना है कि बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता, उन्हें डर है कि कहीं उसकी हत्या न हो जाए। घटना करौंदी गाँव की है। पीड़ित पल्लेदारी का काम करता है। प्रवेश शुक्ला कुबरी का रहने वाला है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपित पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। गिरफ़्तारी के बाद का प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस वाले उसे थाने के भीतर ले जा रहे हैं।