दिल्ली NCR में आने वाले उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रोड रेज की इस घटना में कार चालक ने पहले तो एक शख़्स को टक्कर मारी और फिर उसे बोनट पर रख कर दो किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। इस दौरान कई बार तो ऐसा लगा जैसे की वह व्यक्ति बोनट पर से गिर पड़ेगा। अगर वह चलती कार के बोनट से गिर जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना होनी तय थी। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ़्तार कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में शिक़ायत दर्ज करवाई है।
24 वर्षीय कार चालक का नाम रोहन मित्तल है जबकि पीड़ित एक कैब ड्राइवर है। लग्जरी गाड़ी चला रहा मित्तल नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट्स हाउस का मालिक है। उसे हत्या की कोशिश में गिरफ़्तार कर लिया गया है। सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH In a shocking case of road rage seen in Ghaziabad, driver of a car drove for almost 2 kilometers with a man clinging on to the car bonnet. The driver was later arrested by Police (6.3.19) (Note:Strong language) pic.twitter.com/hocrDi7qgg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2019
दरअसल, हुआ यूँ कि कार ने उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह व्यक्ति कार के एकदम क़रीब था लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। गुस्साए व्यक्ति ने कार के बोनट पर कई बार हाथ भी पटका। ऐसी स्थिति में उसने गिरने से बचने के लिए कार का बोनट पकड़ लिया लेकिन कार चालक कार को भगाता रहा। दो किलोमीटर बाद जब इस घटना को देख रही भीड़ जमा हो गई, तब जाकर कहीं ड्राइवर ने कार रोकी। इसी तरह की एक घटना दिसंबर 2018 में हुई थी जब हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी के बोनट पर घसीटा था।
ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में रोड रेज के बाद एक रईसजादे ने एक टैक्सी ड्राइवर को बोनट पर 2 किलोमीटर तक घसीटा,आरोपी आरोपी रोहन राज मित्तल हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार,देखिए लाइव वीडियो pic.twitter.com/nEI2QfTsnK
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) March 7, 2019
उस समय हुआ यूँ था कि शहर के सिद्धेश्वर चौक पर एक स्विफ्ट कार ने सिग्नल तोड़ डाला जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस की बात को नज़रअंदाज़ कर गाड़ी को भगा दिया। उक्त पुलिसकर्मी कार की बोनट पर आ गया और कार चालाक काफ़ी दूर तक उसे घसीटता चला गया। अंत में चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।