इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कँवल ने सोमवार (मई 3, 2021) को ट्विटर पर अपने उस दावे के लिए माफी माँगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना नेताओं ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को चीनी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर धमकी दी।
कँवल ने कहा कि जिस नेता ने कथित तौर पर अदार पूनावाला को धमकी दी थी, वह स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (एसएसएस) का राजू शेट्टी था, न कि शिवसेना। बता दें कि कँवल ने रविवार (मई 2, 2021) को कहा था कि अदार पूनावाला ने उन्हें वीडियो भेजे हैं, जिसमें शिवसेना के गुंडे उनकी फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर उन्हें धमका रहे थे और वैक्सीन की माँग कर रहे थे।
कँवल की टिप्पणी वायरल होने के बाद, महाराष्ट्र की शिवसेना ने इंडिया टुडे समूह को एक पत्र जारी किया, जिसमें उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया गया। इसे ‘बिल्कुल असत्य’ और ‘अपमानजनक’ कहते हुए, शिवसेना ने माँग की कि इंडिया टुडे समूह राहुल कँवल के खिलाफ कार्रवाई करे।
Today in the @IndiaToday election coverage, their anchor, @rahulkanwal cooked up a lie to accuse the ShivSena of threatening Adar Poonawalla. This baseless piece of journalism is nothing but an attempt to malign the party. Our letter to India Today Group pic.twitter.com/mlRTqnHAuy
— Shivsena Communication (@ShivsenaComms) May 2, 2021
पत्र में कहा गया है, “हम उसी प्लेटफॉर्म पर उनसे माफी की भी उम्मीद करते हैं, जिस पर उन्होंने इस फर्जी खबर को हवा दी है।”
नतीजतन, कँवल ने अब अपने बयान को वापस ले लिया है और भ्रम और असुविधा के कारण खेद व्यक्त किया है। एंकर ने अब दावा किया कि उसे भेजे गए वीडियो में दिखाई दे रहे उपद्रवी अन्य राजनीतिक पार्टी के थे, न कि शिवसेना के।
हालाँकि, शिवसेना समर्थक सिर्फ सोशल मीडिया पर माफी माँगते पर राहुल कँवल से खुश नहीं हैं। समर्थकों द्वारा राहुल कँवल के लाइव शो में माफी माँगने की माँग की जा रही है, राजनीतिक पार्टी के खिलाफ उनके द्वारा आरोप टेलीविज़न शो के दौरान ही लगाए गए थे।
बता दें कि भारत में राहुल गाँधी और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार भयभीत करने और उन्हें बदनाम करने के बाद भारत में शक्तिशाली लोगों की धमकियों का सामना करने के बाद, अदार पूनावाला अस्थायी रूप से देश से बाहर चले गए हैं।
केंद्र सरकार से सिक्योरिटी मिलने के बाद पहली बार इस बारे में बात करते हुए पूनावाला ने बताया कि भारत के पावरफुल लोग आक्रामक रूप से कॉल करके कोविशील्ड वैक्सीन की माँग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, व्यावसायिक लोगों के आक्रामक फोन आ रहे हैं। सब के सब उन्हें जल्द से जल्द कोविशील्ड की आपूर्ति के लिए कह रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो वैक्सीन के निर्माण के विस्तार की योजना के साथ लंदन आए हैं। जल्द ही भारत वापस लौटेंगे।”
राहुल कँवल का बयान
चुनाव परिणामों को कवर करते हुए अपने सहयोगी राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए, कोविड-19 की स्थिति और अदार पूनावाला के अस्थायी प्रवास का वर्णन किया। तभी राहुल कँवल ने खुलासा किया, “और मैंने वास्तव में यह देखा। उन्होंने (अदार पूनावाला) मुझे शिवसेना के कुछ स्थानीय लोगों के कुछ वीडियो भेजे, जिसमें उन्होंने गालियाँ दी और पहले टीका देने के लिए कहा।