Friday, November 8, 2024
Homeरिपोर्टमीडियापुराना 'गालीबाज' है शौकत अली: रोहित सरदाना ही नहीं, अंजना ओम कश्यप के लिए...

पुराना ‘गालीबाज’ है शौकत अली: रोहित सरदाना ही नहीं, अंजना ओम कश्यप के लिए भी गंदी बातें

एक ट्रोल को दिए गए तीखे जवाब पर विरोध काफी असंतुलित और ज़्यादा नज़र आया जब हमने उस ट्रोल (शौकत अली) को खोजा जिसने रोहित सरदाना से सवाल पूछा था। लेकिन इतना विवाद पैदा करने के बाद शौकत अली बेफिक्र नज़र आ रहा था। हालाँकि उसकी प्रोफाइल देखने पर हमें कई विवादित और घृणित पोस्ट देखे।

पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना ने सवाल-जवाब के लाइव सेशन में एक ट्रोल को जवाब दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। शौकत अली नाम के ट्रोल ने सरदाना से पूछा था, “अगर आप ऐसा सोचते हैं कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन करने वाले लोग खालिस्तानी हैं तो ‘आपके नेता’ मोदी उन सभी को जेल में क्यों नहीं डाल देते हैं?” रोहित सरदाना ने इस बात का जवाब बेहद सख्त शैली में दिया लेकिन इस दौरान वह अपने अधिकारों के दायरे में ही थे। 

उन्होंने कहा, “देखिये! सबसे पहली बात मोदी जी आपके भी नेता हैं। अगर नहीं हैं तो आप पतली गली लेकर निकल लें उधर।” बेशक इस बात का कोई धार्मिक पहलू नहीं है, लेकिन लिबरल्स ने इस बता की व्याख्या कुछ वैसे ही की और सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना की आलोचना शुरू कर दी। ऑल्ट न्यूज़ के कुछ प्रोपेगेंडापरस्त लोगों ने तो इंडिया टुडे के चेयरमैन से माँग कर दी कि रोहित सरदाना पर सख्त कार्रवाई हो। 

एक ट्रोल को दिए गए तीखे जवाब पर विरोध काफी असंतुलित और ज़्यादा नज़र आया जब हमने उस ट्रोल (शौकत अली) को खोजा जिसने रोहित सरदाना से सवाल पूछा था। लेकिन इतना विवाद पैदा करने के बाद शौकत अली बेफिक्र नज़र आ रहा था। हालाँकि उसकी प्रोफाइल देखने पर हमें कई विवादित और घृणित पोस्ट देखे। वह पोस्ट ऐसे मुद्दों की तरफ इशारा करते हैं जो उसके सोशल मीडिया पर्सोना (Persona) में पनप रहे हैं। 

इस पोस्ट से साबित होता है कि शौकत अली वही ट्रोल है जिसका रोहित सरदाना ने जवाब दिया

पहले भी उगल चुका है रोहित सरदाना के लिए जहर  

हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि सरदाना को इस बात की जानकारी है या नहीं, लेकिन यह पहला ऐसा मौक़ा नहीं जब वह शौकत अली को जवाब दे रहे हैं। अक्टूबर 2018 में उन्होंने इसी ट्रोल के नफ़रत और अभद्रता से भरे ट्वीट का जवाब दिया था। 

अक्टूबर 2018 में रोहित सरदाना ने दिया था ट्रोल का जवाब

इसके बाद शौकत अली ने सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना को लेकर तमाम अपमानजनक ट्वीट किए। ऐसे ही एक ट्वीट में उसने हिन्दूफ़ोबिक ‘गौमूत्र’ अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिस तरह पुलवामा के आतंकवादियों ने किया था। 

रोहित सरदाना को जवाब देने के लिए ‘गौमूत्र ‘ का ज़िक्र

ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं जब शौकत अली ने रोहित सरदाना के लिए अपशब्दों भरी भाषा का इस्तेमाल किया है।  

रोहित सरदाना को अपशब्द कहता शौकत अली

अंजना ओम कश्यप के लिए आपत्तिजनक रवैया

रोहित सरदाना की सहकर्मी अंजना ओम कश्यप को लेकर शौकत अली का रवैया बेहद नकारात्मक है। उसने अंजना ओम कश्यप के साथ ऐसी फोटोशॉप तस्वीरें साझा की हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। फेसबुक पर साझा की गई इस तस्वीर पर उसके मित्र भी बेहद घटिया टिप्पणी करते हैं।

ट्रोल का अंजना ओम कश्यप के लिए घटिया नज़रिया

इसने आज तक की कुछ अन्य एंकरर्स के साथ भी एडिट की गई तस्वीरें साझा की। 

मूल फोटो सना खान की है

शौकत ने अंजना ओम कश्यप को लेकर कुछ ऐसे भी ट्वीट किए जिनमें उसने बेहद अभद्र भाषा का उपयोग किया है। 

ट्रोल ने अंजना ओम कश्यप के लिए इस्तेमाल की अभद्र भाषा

अपने एक ट्वीट में उसने अंजना ओम कश्यप को भाजपा की बहू कहा है। इसी ट्वीट में उसने के दिल्ली हिन्दू विरोधी दंगों के आरोपित आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर हुसैन का बचाव भी किया। 

अंजना ओम कश्यप को कहा भाजपा की बहू

रोहित सरदाना के अलावा अंजना ओम कश्यप शौकत अली के चुनिंदा निशानों में से एक हैं। 

एक और टिप्पणी में की गई अभद्रता

शौकत अली की भाजपा से नफ़रत 

बिहार चुनाव के ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान की मृत्यु होने पर शौकत अली ने कहा था कि इसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए, क्योंकि मृत्यु लोजपा के एनडीए से अलगाव के बाद हुई है। वह इस तरह की तमाम षड्यंत्रकारी थियरी बना रहा था, जबकि किसी ने भी रामविलास पासवान की मृत्यु पर सवाल नहीं उठाया था। यहाँ पर भी उसने अंजना ओम कश्यप के ट्वीट को कोट किया था। 

शौकत अली की विचित्र थियरी

इस ट्रोल ने पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की मृत्यु का मज़ाक बनाया था। उनकी मृत्यु को आत्महत्या बताया था, जबकि उस मृत्यु को लेकर संदेह बना हुआ है। कुछ का तो यहाँ तक मानना था कि वह हत्या का मामला था। 

शौकत अली ने बनाया भाजपा नेता की हत्या का मज़ाक

जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तब यह ट्रोल बहुत ज़्यादा खुश हुआ था, जबकि वह बहुत जल्द ठीक भी हो गए थे। 

अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर खुश हुआ था शौकत अली

शौकत अली ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। 

शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहता शौकत अली

ट्रोल ने भाजपा नेताओं को सूअर तक कहा है। 

शौकत अली उनके लिए भी खूब अपशब्दों का उपयोग करता है जो विपक्ष के लिए आलोचनात्मक रवैया रखते हैं। इसने कंगना रनौत को लेकर भी बेहद अपमानजनक पोस्ट किया था जिस पर इसके साथियों ने घटिया टिप्पणी की थी। 

कंगना रनौत पर ट्रोल की अभद्र टिप्पणी

इसके अलावा ट्रोल ने अर्णब गोस्वामी पर भी अपमानजनक टिप्पणी की, जिन्होंने कॉन्ग्रेस और शिवसेना की जम कर आलोचना की थी। 

अर्णब गोस्वामी पर ट्रोल की टिप्पणी

शौकत अली ने कुणाल कामरा की सुप्रीम कोर्ट की फोटोशॉप तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर साझा करने की वजह से कुणाल कामरा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। 

शौकत अली द्वारा साझा की गई सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर

शौकत अली का मानना है कि वैक्सीनेशन (टीकाकरण) से नसबंदी होती है। 

वैक्सीन का विरोध

इस तरह के तमाम मीम्स भी मौजूद हैं जो वैक्सीन विरोधी विचारों की खिल्ली उड़ाते हैं।

शौकत अली के विचारों का मज़ाक बनाने वाले मीम

शौकत अली का दावा, भारतीय सैनिक करते हैं कश्मीरी महिलाओं का बलात्कार 

अपने एक और पोस्ट में उसने कुछ प्रोपेगेंडा वेबसाइट से प्रेरित होकर दावा किया कि भारतीय सैनिक कश्मीरी महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं।

सेना को लेकर शौकत अली के झूठ

निसंदेह एक गालीबाज ट्रोल है शौकत अली 

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शौकत अली एक गाली बकने वाला ट्रोल है, जो अंजना ओम कश्यप के लिए बेहद अपमानजनक नज़रिया रखता है। रोहित सरदाना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है और वैक्सीन को लेकर अफ़वाहें फैलाता है। उसने कई हिन्दूफ़ोबिक बातों को बढ़ावा दिया और भारतीय सेना के बारे में झूठ फैलाया।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘झूठा और बेईमान है जस्टिन ट्रूडो’: डोनाल्ड ट्रंप का पुराना पोस्ट वायरल, बोले मस्क- चुनाव में इनका सफाया होगा; ‘The Australian Today’ पर बैन...

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा जस्टिन ट्रुडो अगले चुनावों में सत्ता से बाहर हो जाएँगे।

हिमाचल प्रदेश में CM सुक्खू का समोसा पुलिस वालों ने खाया, हो गई CID जाँच: रिपोर्ट में कहा- ये सरकार विरोधी काम, 5 को...

हिमाचल प्रदेश में CM सुक्खू को समोसा ना मिलने के मामले में CID जाँच हुई है। समोसा ना मिलने को सरकार विरोधी कृत्य बताया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -