‘न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी (NBSA)’ ने समाचार चैनल ‘आजतक’ की समीक्षा याचिका को खारिज कर दी है। चैनल से कहा है कि वह शुक्रवार (अप्रैल 23, 2021) शाम 8 बजे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गलत सूचना देने के लिए माफीनामा का प्रसारण करे। NBSA ने इस संबंध में अक्टूबर 2020 में जो आदेश दिया था, उस पर फिर से मुहर लगाई है। ‘आज तक’ ने ब्रॉडकास्टिंग के नियमों का उल्लंघन किया था।
दरअसल, चैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम शब्द बताकर जिन चीजों का प्रसारण किया था, वो गलत थे। ‘आजतक’ को फुल स्क्रीन पर बड़े शब्दों में लिख कर इस माफीनामे का प्रसारण करना होगा और बैकग्राउन्ड से उसे साफ आवाज में पढ़ना होगा। चैनल को 1 लाख रुपए का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। ‘आजतक (AajTak)’ के खिलाफ फिल्म निर्माता निलेश नवलखा ने शिकायत दायर की थी। माफीनामे का टेक्स्ट इस प्रकार होगा:
“आजतक इसके लिए माफी माँगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करते समय हमने चैनल पर कुछ ट्वीट्स चलाए थे। चैनल ने झूठा दावा किया था कि वो सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम ट्वीट्स थे। ऐसा कर हमने प्रसारण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। ये दिशा-निर्देश कहते हैं कि खबरों की एक से अधिक सूत्रों से पुष्टि करनी चाहिए। गलती होने पर फैक्ट्स को तुरंत सुधारा जाना चाहिए।”
Read full story here :
— Live Law (@LiveLawIndia) April 15, 2021
NBSA Asks #AajTak To Air Apology On April 23 For Attributing Fake Tweets To Sushant Singh Rajput; Fine of Rupees One Lakh Imposed#SushanthSinghRajput @aajtak #SSRhttps://t.co/sYCqCMhAF0
इससे पहले ‘आजतक’ को अक्टूबर 27, 2020 को माफी माँगने को कहा गया था, लेकिन चैनल ने समीक्षा के लिए याचिका दायर कर दी थी। NBSA ने कहा कि ‘आजतक’ की याचिका में उसके पक्ष में कुछ था ही नहीं। कुछ अन्य चैनलों को भी इस मामले में गलत रिपोर्टिंग करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें माफी माँगने को कहा गया था। ‘आजतक’ ने पिछले आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए अब उसे नई तारीख पर माफी माँगनी होगी।
आजतक ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आखिरी ‘ट्वीट्स’ पर उनकी मौत के दो दिन बाद 16 जून को ख़बर प्रकाशित की थी। ‘आज तक’ ने यह लेख अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी साझा किया था। आज तक ने जो लिंक साझा किया था उसके भीतर इस बात का दावा किया गया था कि सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या के संकेत दिए थे। बाद में बिना किसी स्पष्टीकरण के यह ख़बर (ट्वीट) हटा ली गई थी।