Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाकॉन्ग्रेस को चाहिए हिंदू वोट... इसलिए राहुल गाँधी की रैली मुस्लिम एरिया से नहीं...

कॉन्ग्रेस को चाहिए हिंदू वोट… इसलिए राहुल गाँधी की रैली मुस्लिम एरिया से नहीं गुजरी, दिख जाते टोपी वाले: पत्रकार का खुलासा, वीडियो वायरल

“उनके (राहुल गाँधी के) रोड शो को डायवर्ट किया गया, उसे मुस्लिम बहुल इलाके से नहीं गुजारा गया। क्योंकि यह पहले से ही तय किया गया था कि राहुल गाँधी का अभी हिंदुत्व वाला प्रोग्राम चल रहा है, ऐसे में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से जाएँगे तो टोपी वाले नजर आ जाएँगे।"

गुजरात में 2022 के अंत में विधानसभा का चुनाव होना वाला है। इससे पहले पत्रकार मौसमी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉन्ग्रेस पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति का खुलासा किया गया है।

वीडियो में इंडिया टुडे की पत्रकार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे याद है कि एक बार राहुल गाँधी का गुजरात में रोड शो था और उस समय, कॉन्ग्रेस खुद को एक ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पार्टी के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही थी।”

मौसमी सिंह ने इसके बाद जो कहा, वो मजेदार है, कॉन्ग्रेस के असल चरित्र को दर्शाता है:

“उनके (राहुल गाँधी के) रोड शो को डायवर्ट किया गया, उसे मुस्लिम बहुल इलाके से नहीं गुजारा गया। क्योंकि यह पहले से ही तय किया गया था कि राहुल गाँधी का अभी हिंदुत्व वाला प्रोग्राम चल रहा है, ऐसे में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से जाएँगे तो टोपी वाले नजर आ जाएँगे।”

मौसमी सिंह ने इस साल 27 अगस्त को लल्लनटॉप के एंकर सौरव द्विवेदी के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि यह पहले से तय होता है कि किसे इंटरव्यू देना है और किसे नहीं या फिर कौन सा पत्रकार इंटरव्यू लेगा। उनके मुताबिक, कॉन्ग्रेस हिंदुत्व पर विशेष ध्यान और अपनी मुस्लिम तुष्टिकरण पहचान से छुटकारा पाना चाहती थी।

इंडिया टुडे की पत्रकार के अनुसार, मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों में जानबूझकर न जाने की रणनीति राहुल गाँधी की सुरक्षा टीम का हिस्सा रहे केबी बायजू ने बनाई थी। कथित तौर पर, बायजू पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का हिस्सा थे, जो राहुल गाँधी के महासचिव बनने के बाद उनकी टीम में शामिल हो गए।

बायजू के पास कॉन्ग्रेस में कोई औपचारिक पद नहीं है, लेकिन पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता गया। पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में उनका जिक्र तक किया था। आजाद ने कहा था कि अब सोनिया गाँधी नाममात्र की नेता रह गई हैं, क्योंकि फैसले राहुल गाँधी के ‘सिक्योरिटी गार्ड और निजी सहायक’ लेते हैं।

राहुल गाँधी और उनका मंदिर जाना

नवंबर 2017 में, कॉन्ग्रेस पार्टी ने एक घोषणा की थी। क्या? यही कि राहुल गाँधी ‘जनेऊ धारी’ हिंदू हैं।

आउटलुक की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

कॉन्ग्रेस के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए थे। तब लोगों ने कॉन्ग्रेस के वंशज के संभावित कैथोलिक मूल की ओर इशारा किया था। एक साल बाद राहुल गाँधी ने पुष्कर में एक पुजारी से कहा था कि वह ‘कश्मीरी ब्राह्मण’ हैं और उनका गोत्र ‘दत्तात्रेय’ है।

ET की रिपोर्ट का Screengrab

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसको लेकर कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “बीजेपी को हमेशा हिंदुत्व समर्थक पार्टी के रूप में देखा गया है और अगर कोई हमारी नकल करना चाहता है, तो मुझे कोई शिकायत नहीं है।”

बता दें कि यूपी और लोकसभा चुनावों के दौरान खुद को ब्राह्मण बताकर राहुल गाँधी बाह्मण वोट को साधना चाहते थे। आजादी के बाद से एक दशक पहले तक ब्राह्मणों और दलितों के समीकरण पर सत्ता-सुख भोगने के बावजूद कॉन्ग्रेस को इन चुनावों में कुछ खास लाभ नहीं हुआ।

अब, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव देखकर राहुल गाँधी ब्राह्मण से लिंगायत में दीक्षित हो गए हैं। वे इस समुदाय के संस्थापक बसवन्ना को फॉलो कर रहे हैं और उनके बारे में पढ़ रहे हैं, जिन्होंने ब्राह्मणों का विरोध किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -