Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टमीडियापत्रकारों पर हमला और शेखर गुप्ता बॉलीवुड के साथ: कौन सी 'जर्नलिज्म' के दायित्वों...

पत्रकारों पर हमला और शेखर गुप्ता बॉलीवुड के साथ: कौन सी ‘जर्नलिज्म’ के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं एडिटर्स गिल्ड के चीफ?

"झूठे इल्जामों के ख़िलाफ़ सामूहिक रूप से कानूनी कार्रवाई बॉलीवुड के लिए टर्निंग प्वाइंट हो सकती हैं। इससे 'उद्योग' को एक संस्था की तरह देखने की हिम्मत मिलेगी और एक संस्था की हमेशा रीढ़ होती है।"

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड के काले सच को उजागर करने वाले मीडिया हाउस के पत्रकारों के ख़िलाफ़ कई बॉलीवुड हस्तियों ने याचिका दर्ज की है। ऐसे में कुछ मीडिया गिरोह के लोग भी इन हस्तियों के साथ हैं, जो आम दिनों में तो खुद को पत्रकारिता का संरक्षक बताते हैं मगर जब बात उसके साथ खड़े होने की आती है तो पल्ला झाड़कर दूसरे खेमे में चले जाते हैं। ऐसे ही लोगों में एक नाम पत्रकार शेखर गुप्ता का है।

द प्रिंट के शेखर गुप्ता ने मीडिया जगत के ऊपर फिल्मी हस्तियों को समर्थन देने का चुनाव किया है। शेखर गुप्ता ने लिखा है, “झूठे इल्जामों के ख़िलाफ़ सामूहिक रूप से कानूनी कार्रवाई बॉलीवुड के लिए टर्निंग प्वाइंट हो सकती हैं। इससे ‘उद्योग’ को एक संस्था की तरह देखने की हिम्मत मिलेगी और एक संस्था की हमेशा रीढ़ होती है।”

दिलचस्प बात यह है कि मीडिया गिरोह का सक्रिय सदस्य होने के अलावा शेखर गुप्ता की पहचान एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चीफ के रूप में होती है और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एक ऐसी संस्था है जिसकी स्थापना प्रेस की आजादी की रक्षा करने के लिए हुई थी।

हालाँकि, इसी संस्था के प्रमुख अपने कर्तव्यों को भूलकर बॉलीवुड के फैन बने नजर आ रहे हैं। उन्हें पढ़ कर ऐसा लगता है कि पत्रकारिता की जगह चाटुकारिता में निहित दायित्वों का निर्वाहन ही अब उनके लिए अभियव्यक्ति की आजादी बन गया है।

अपने प्रतिद्वंदी चैनल या विपरीत विचारधारा के पत्रकार को वह इतना भी नहीं सह पा रहे कि अपने प्रोफेशन का ही लिहाज कर लें। वह खुलकर उसी बॉलीवुड का समर्थन कर रहे हैं जो उनकी ही इंडस्ट्री के लोगों पर उंगली उठा रही है वो भी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन्होंने चंद सवाल पूछे।

क्या शेखर गुप्ता बॉलीवुड के इस प्रयास को पत्रकारिता पर हमला नहीं मानते? या वह ठान चुके हैं कि उनकी आइयॉलिजी नैतिकता से और लेफ्ट जर्नलिज्म भारतीय मीडिया, से ऊपर है ।

गौरतलब है कि हाल में फ़िल्मी दुनिया से जुड़े 34 फिल्म निर्माताओं जिसमें अभिनेता और निर्देशक भी शामिल हैं, इन्होंने 4 पत्रकारों के विरुद्ध दिल्ली की उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कराई थी। याचिका मीडिया वालों द्वारा बॉलीवुड पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते दायर की गई थी।

इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई, इस ख़बर के सामने आते ही ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा #BoycottBollywood। लोग इस बात को लेकर बॉलीवुड की जम कर आलोचना करने लगे और कुछ ने इसका मजाक भी उड़ाया।

इंडिया टुडे के राहुल कंवल भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूके। अर्नब गोस्वामी के धुर विरोधी राहुल कंवल ने लिखा, “ये अच्छा है कि बॉलीवुड एकजुट होकर जहरीले चैनलों का सामना करने को तैयार है। ऐसा नहीं हो सकता कि कोई अनर्गल आरोप लगाकर आपकी छवि खराब करे और आप खामोश रहें। पगलाए एंकर्स और एडिटर्स को समझना चाहिए कि बिना सबूत किसी पर आरोप लगाने का अंजाम बुरा हो सकता है। ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था।” जबकि ये बात उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके चैनल आजतक ने ही रिया के काले जादू से लेकर नई-नई रचनात्मक हेडलाइनों से सुशांत के लिए आवाज उठाने का नाटक किया था।

आज शेखर गुप्ता का ऐसा ट्वीट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी छीछालेदर करने में लगे हैं। आम लोगों तक को मीडिया गिरोह के दोहरे चेहरे का ज्ञान है। लोगों का पूछना है कि यह बेहद हास्यास्पद है कि अभिव्यक्ति की आजादी को तहस-नहस करने वाले बाहर निकल कर आ रहे हैं और बॉलीवुड की सराहना कर रहे हैं ताकि अपने प्रतिद्वंदियों की आवाज को दबा सके। लोगों का कहना है कि यह सब न तो भारतीय पत्रकारिता का हिस्सा है और न फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -