बीती 28 अप्रैल को, श्याम रंगीला (कॉमेडियन) ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में, हाल ही में अक्षय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गए साक्षात्कार की नकल की गई थी। वीडियो में श्याम रंगीला पीएम मोदी की भूमिका में हैं और उसका एक अन्य साथी साक्षात्कर्ता की भूमिका में अक्षय कुमार बना हुआ था। दोनों ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू का अपने मसखरे अंदाज़ में स्पूफ बनाया है।
पीएम मोदी की नकल करते हुए बनाया गया श्याम रंगीला का यह वीडियो लोगों द्वारा खूब हाथों-हाथ लिया जा रहा है। भारत के साथ-साथ ही पाकिस्तान में भी यह वीडियो लोगों के बीच फेमस हो चुका है, इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने दी है।
ट्विटर हैंडल से डॉ अजॉय कुमार जैसे कॉन्ग्रेसी नेताओं ने भी इसका फ़ायदा कुछ इस तरह उठाया।
Too funny!!Funny NON POLITICAL Interview of Modi JI and Akshay Kumar || Election 2019 – YouTube https://t.co/FNpILOeTlD
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) May 2, 2019
वामपंथी वेबसाइट्स जैसे कि स्क्रॉल, जो तब मोदी-विरोधी थी, इसमें अन्ना वेटिकैड जैसे घटिया पत्रकार थे, उन्होंने भी इस वीडियो पर अपना ‘हा-हा’ रिएक्शन दिया।
Haha, @scroll_in @ShyamRangeela #VikalpMehta, I did not think it was possible to make that #NarendraModi–#AkshayKumar interview any funnier than it already is, but you managed. This really IS hilarious! https://t.co/A2ZYUwoyMk
— Anna MM Vetticad (@annavetticad) May 1, 2019
बीबीसी ने श्याम रंगीला का साक्षात्कार लिया, जिसमें साक्षात्कार के लिए पीएम मोदी और अक्षय कुमार के साक्षात्कार के एक हिस्से का उल्लेख किया गया।
दिलचस्प बात यह है कि श्याम रंगीला वही कॉमेडियन हैं, जिन्होंने द वायर पर उनके शब्दों को घुमा-फिराकर पेश करने का आरोप लगाया था। 2017 में, द वायर ने एक ख़बर चलाई थी कि श्याम रंगीला को मोदी की नकल नहीं करने के लिए कहा गया, जबकि एक टेलीविजन शो में राहुल गाँधी की नकल करने की अनुमति दे दी गई थी। रंगीला ने ऑपइंडिया से इस बात की पुष्टि की थी कि मुख्यधारा मीडिया से द वायर ने ही सबसे पहले उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, इससे पूरी ख़बर भाजपा-विरोधी और मोदी-विरोधी हो गई थी। सच्चाई यह थी कि उन्हें शो में राजनीतिक मिमिक्री (नकल) से दूर रहने और मोदी या राहुल गाँधी पर कोई बात नहीं करने के लिए कहा गया था।
इस ख़बर में एक नया मोड़ ये आया है कि श्याम रंगीला ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने एक बार नहीं कई बार कहा कि ‘आएँगे तो मोदी ही’ जिसका साफ़तौर पर मतलब यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद मोदी ही सत्ता में वापसी करेंगे।
दरअसल, श्याम रंगीला का कहना है कि लोगों का मनोरंजन करना और मजाक उड़ाना उनका काम है और वह न केवल पीएम मोदी बल्कि अन्य राजनीतिक दलों जैसे कॉन्ग्रेस और AAP के अन्य नेताओं का भी मजाक उड़ाते हैं यानी उनकी नकल करते हैं। अपने वीडियो में रंगीला ने स्पष्ट किया कि उनका काम केवल मजाक उड़ाना भर है जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता।
श्याम रंगीला ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उनके वीडियो को किस मंशा से देखा जाता है, क्योंकि इसका मक़सद केवल और केवल मनोरंजन भर होता है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने इस वीडियो को इस तरह दिखाया कि भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता है, या उनका सम्मान नहीं करता है और देश बीमार है, जो पीएम मोदी से थक गया है।
इस पर श्याम रंगीला ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की और मजाक में कही गई बातों का खंडन करते हुए कहा, “आएँगे तो मोदी जी ही।” हास्य कलाकार ने कहा, “फिर भले ही हम उनका मजाक उड़ा रहे हों, उनके नाम पर कॉमेडी कर रहे हों, या जो भी हो, लेकिन सुन लो ‘आएँगे तो मोदी जी ही’।” साथ ही, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिस चैनल से वो वीडियो पेश किया गया उस चैनल का नाम है ‘अब तक’ है जो कि भारतीय चैनल ‘आज तक’ का कॉपी है।
श्याम रंगीला ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मजाक उड़ाना उनका काम है, वह पाकिस्तानी मीडिया से पूछते हैं कि उन्होंने कभी वह वीडियो क्यों नहीं दिखाया, जिसमें वो राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस नेताओं का मजाक उड़ा रहे होते हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि पाकिस्तान, कॉन्ग्रेस का मजाक उड़ाने वाले वीडियो नहीं दिखाता है और केवल मोदी का मजाक उड़ाया जाता है क्योंकि उसे मोदी से ‘एलर्जी’ है, और क्योंकि पाकिस्तान को मोदी से एलर्जी है, इसलिए 2019 में मोदी जी ही सत्ता में वापसी करेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो कहते हैं कि पाकिस्तान, पीएम मोदी को नापसंद करता है क्योंकि वो उनसे डरता है।
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान मीडिया को एक चुनौती दी। उनका कहना है कि वह जल्द ही एक वीडियो बनाएँगे, जिसमें राहुल गाँधी को लेकर मजाक किया जाएगा। अगर इस वीडियो को भी ठीक उसी अंदाज़ में प्रचारित किया गया, जिस तरह मोदी जी वाला वीडियो किया था तो वो कॉन्ग्रेस को वोट दे देंगे।
साथ ही श्याम रंगीला ने उन लोगों से माफ़ी माँगी जो उनके ‘मोदी जी और अक्षय कुमार के साक्षात्कार’ वाले वीडियो से आहत हुए थे। वीडियो के अंत में श्याम रंगीला ने यह बात स्पष्ट कर दी कि उनका संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है और वो उसे ही वोट देंगे जिसे पाकिस्तान नापसंद करता हो।