सोनी टीवी (Sony TV) का प्रसिद्ध शो शार्क टैंक के सीजन-2 (Shark Tank 2) में BharatPe के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नहीं हैं। हालाँकि, उन्हें छोड़कर सारे पुराने शार्क हैं। हालाँकि, इस सीजन में वापस आने वाले शार्क का कहना है कि शो में कोई किसी को मिस नहीं कर रहा है और ना ही आगे करेगा।
हालाँकि, अनुपम मित्तल और नमिता थापर ने अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस करने को लेकर कहा कि अच्छा है कि ऐसे टॉक्सिक लोगों को शो से बाहर रखा जाए। वहीं, अनुपम मित्तल ने अशनीर पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले सीज़न में संस्थापकों का अपमान होते देखना दुर्भाग्यपूर्ण था।
उन्होंने कहा, “आखिरी बार जो हुआ था… उद्यमियों की काफी बेइज्जती हुई थी।” बता दें कि शार्क टैंक के पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी थीं। वे शो के दौरान कई बार अनफ़िल्टर्ड, स्ट्रॉन्ग और कभी-कभी असभ्य शार्क बन जाते थे। उनकी फेमस लाइन थी, ‘यह सब दोगलापन है’। इस कारण सीजन-2 में लोग उन्हें मिस कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले एक साक्षात्कार में अशनीर ग्रोवर ने कहा था कि उन्होंने ही शो के पहले सीजन को हिट कराया था और सोनी को 10 करोड़ रुपए की फ्रैंचाइजी बना दिया। अशनीर के इस पुराने बयान पर अनुपम ने कहा कि इस शो को ना तो किसी ने बनाया है और ना ही इसके इमेज को कोई बिगाड़ सकता है।
अनुपम ने कहा, “मैजिक सिर्फ एक चीज में है कि हम लोग किस तरह मिलकर शो को आगे बढ़ाते हैं। यहाँ आकर जिस तरह से लोग पिच करेंगे, वही ऑडियंस को पसंद आएगा। यह शो किसी शार्क के बारे में नहीं है, यह शो इंडिया के बारे में है जहाँ हर कोने में टैलेंट पनप रहा है।”
हालाँकि, “हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा, “हालाँकि, मैं ये नहीं बोल रहा हूँ कि बाकी लोग कोई कम हैं, लेकिन मैं ज्यादा था। क्या करें? मैंने डोमिनेट कर दिया शो।” उन्होंने यह भी कहा था कि बाकी अन्य जजों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है।
Shark Tank 2 में अशनीर ग्रोवर को अमित जैन से रिप्लेस किया गया है। इनमें शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल, एमक्योर फर्मास्यूटिकल कंपनी की मालकिन नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल और boAT के को-फाउंडर अमन गुप्ता, कारदेखो के सह-संस्थापक अमित जैन शामिल हैं।