उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दलित व्यक्ति की मोहम्मद जुनैद और उसके साथियों पर अपनी पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित का दावा है कि उसके बेटे को जाति-सूचक शब्द बोले गए और धमकी दी गई है। यह विवाद आरोपित की कार में पीड़ित की बाइक से छू जाने से शुरू हुआ है। गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार (9 फरवरी 2023) की है।
यह मामला प्रयागराज के नवाबगंज थानाक्षेत्र का है। यहाँ शिवमूरत अपने परिवार के साथ मंसूराबाद इलाके में रहता है। पीड़ित का आरोप है कि 9 फरवरी को उनका बेटा दिलीप अपने पडोसी अरविन्द सरोज के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गाँव खनसाह पूरा के रजीउल्लाह का बेटा जुनैद अपनी कार से उसी रास्ते में पड़ने वाली गली से गुजरा। जुनैद की गाड़ी दिलीप की बाइक से टकरा गई। इस पर दिलीप के पीछे बैठे अरविन्द ने जुनैद को देख कर कार चलाने की नसीहत दी।
पीड़ित का आरोप है कि इस पर जुनैद ने गाली देते हुए कहा, “पासी सा@, इसी तरह गाडी चलाऊँगा।” इसके बाद जुनैद अपनी कार से बाहर निकल आया और अरविन्द को पीटने लगा। कुछ ही देर बाद जुनैद के 3 साथी वहाँ और आ गए। ये चारों अरविन्द को गली के अंदर खींच ले गए, जहाँ आरोपों के मुताबिक सबने मिल कर उसे बुरी तरह से लात-घूँसों से मारा। थोड़ी देर बाद इन सभी ने एक डंडे से अरविंद के सिर पर भी वार किया। इस वार से अरविंद बेहोश हो गया। ऑपइंडिया के पास इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है।
मोहम्मद जुनैद लक्जरी कार से उतर कर जिन्हे बेरहमी से पीट रहा वो अनुसूचित जाति (SC वर्ग) के अरविंद सरोज जी का परिवार है.@prayagraj_pol ने हफ्ते भर बाद दर्ज की FIR.
— राहुल पत्रकार (@rahulppress) February 18, 2023
बाकी @BhimArmyChief @Bhimarmy_BEM @SurajKrBauddh @Profdilipmandal @KotwalMeena जी, जय भीम@Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/aOmoNfkKUx
शिकायत में आगे बताया गया है कि शोरगुल सुन कर दिलीप की माँ उर्मिला अपने बेटे के साथ अरविंद को बचाने दौड़ी। इस पर जुनैद और उसके साथियों ने इन दोनों माँ-बेटों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ देर की पिटाई के बाद जब आस-पास के लोग जमा होने लगे तब जुनैद और उसेक साथी वहाँ से चले गए। पीड़ित का शिकायत में आरोप है कि जाते-जाते आरोपितों ने उन्हें धमकी भी दी है। घटना के बाद पीड़ितों ने अपना मेडिकल परीक्षण करवाया तो अरविंद के शरीर में फैक्चर पाया गया।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। शिवमूरत का कहना है कि पुलिस से मिली छूट से ही आरोपितों का मन बढ़ा हुआ है। पीड़ित दलित परिवार ने खुद को बेहद डरा बताते हुए आरोपितों द्वारा अपनी जान का खतरा जताया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर IPC की धारा 308, 323, 504 और 506 के साथ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
ऑपइंडिया ने पीड़ित शिवमूरत से बात की। शिवमूरत ने हमें बताया कि आरोपित जुनैद जिम करता है और वो उठा-उठा कर फेंक रहा था हमारे घर वालों को। शिवमूरत के मुताबिक स्थानीय थाना पुलिस ने भी उनका केस दर्ज कर के कार्रवाई में काफी हीलाहवाली की। पीड़ित ने कहा कि वो चाहते हैं कि सभी आरोपितों को जेल भेजा जाए।