गरबा पंडाल में पहचान छिपाकर मुस्लिम युवकों के घुसने के मामले सामने आए हैं। पकड़े जाने पर गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसे युवकों को लोगों ने पीट दिया। इन पर हिंदू लड़कियों के फोटो-वीडियो बनाने के आरोप हैं।
इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल से बुधवार (28 सितंबर 2022) को पुलिस ने 7 मुस्लिम युवकों को पकड़ा है। ये हिंदू लड़कियों के वीडियो बना रहे थे। वहीं, अहमदाबाद में गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद: गरबा में दो मुस्लिम युवकों की हुई पिटाई, सूचना मिलने पर चेकिंग करने पहुंचे थे VHP और Bajrang Dal के कार्यकर्ता#BajrangDal #Garba pic.twitter.com/CdqMqVWPp6
— News24 (@news24tvchannel) September 28, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों की हरकतें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संदिग्ध लगी। इसके बाद उन पर नजर रखी गई। वे मोबाइल से लड़कियों और महिलाओं के फोटो और वीडियो भी बना रहे थे। शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने उनका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए। किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया और आईडी भी नहीं दिखाई। बाद में सभी के असली नामों की पहचान होने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुस्लिम युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया। इन सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
बजरंग दल की चेतावनी के बाद भी घुसे पंडाल में
ऑपइंडिया से खास बातचीत में बजरंग दल अहमदाबाद ईस्ट एरिया कोऑर्डिनेटर हिरेन रबारी ने कहा, “हर बार हम सभी को पहले से बता देते हैं कि इस हिंदू त्योहार में कोई गैर-हिंदू प्रवेश न करे। हमने इस साल भी सभी को चेतावनी दी थी। मंगलवार (27 सितंबर 2022) को हम कुछ पंडालों में पहुँचे।” वह कहते हैं, “वहाँ प्रवेश द्वार के सामने खड़े हो गए हम लोगों को ‘लव जिहाद’ के बारे में सतर्क कर रहे थे। हर युवा तिलक लगाकर पंडाल में प्रवेश कर रहे थे। सभी का पहचान पत्र भी देख रहे ताकि कोई भी गैर हिंदू झूठ बोलकर प्रवेश न करे। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवक पहचान छिपाकर पंडाल में घुस गए थे।”
हिरेनभाई ने ऑपइंडिया को बताया कि जब वह एसपी रिंग रोड पर एक पंडाल चेकिंग के लिए पहुँचे तो अंदर गरबा खेल रहे दो युवक उन्हें संदिग्ध लगे, जिसके बाद दोनों को चेतावनी देकर पंडाल से बाहर कर दिया गया।