जब आप फ्रांस का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में आइफल टॉवर की छवि उभरती होगी। लेकिन उससे भी पुरानी और ऐतिहासिक एक बिल्डिंग है… सही मायने में थी, जो हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, फ्रांस में नॉट्र डाम नामक 800 वर्ष पुरानी ईमारत में आग लग गई। पेरिस स्थित यह चर्च विश्व प्रसिद्ध है। 9 घंटे बाद आग पर काबू तो पाया जा सका लेकिन तब तक इसके गुम्बद और छत गिर चुके थे। हाँ, मुख्य इमारत और दोनों मीनारों के हिस्सों को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन सोमवार (अप्रैल 15, 2019) शाम को लगी इस आग से इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बेहद पुरानी होने के कारण ईमारत पहले से ही जर्जर स्थिति में थी और लोगों द्वारा इसके जीर्णोद्धार के प्रयास भी किए जा रहे थे। ईमारत के नवीनीकरण का कार्य भी चल रहा था। हर साल यहाँ लाखों लोग आते हैं।
जब पूरी दुनिया आग के जल्द ख़त्म होने और इमारत के बच जाने की दुआ कर रही थी, तब सोशल मीडिया पर कुछ मुस्लिम इस आपदा के मज़े ले रहे थे। कई मुस्लिम नाम वाले लोग ख़ुशी मनाते हुए नज़र आए। एक बुद्धिजीवी यूजर ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे मुस्लिम थोक की संख्या में नॉट्र डाम में लगी आग से ख़ुश होकर फेसबुक पोस्ट्स पर ‘हा हा’ रिएक्ट कर रहे हैं।
Et devinez qui se réjouit de l’incendie de #NotreDamedeParis…. ? pic.twitter.com/XG6pu3VqpC
— Damien Rieu (@DamienRieu) April 15, 2019
इसके बाद एक अन्य यूजर ने भी कई सारे ऐसे ट्वीट्स शेयर किए, जिसमें मुस्लिम लोग इस की निंदा करने की बजाए ख़ुशी मना रहे थे। ये सभी हँस-हँस कर मज़े ले रहे थे। उधर फ्रांस के राष्ट्रपति व दुनिया भर के नेताओं ने इस ईमारत का दोबारा जीर्णोद्धार करने की शपथ ली है।
This is just a sample of comments in response to the Notre Dame fire posted at France 24 Arabic.
— Paul Joseph Watson (@PrisonPlanet) April 15, 2019
Check for yourself: https://t.co/azG117lxOS
Instead of denouncing this vile rhetoric, BuzzFeed is claiming I made it up.
This is why you suck. This is why no one trusts you, pic.twitter.com/tCcuhW7jlg
कुछ मुस्लिमों ने इसे विश्व की सबसे सुन्दर आग बताया तो कुछ मुस्लिमों ने पूरे फ्रांस के ही बर्बाद होने की कामना की। कुछ मुस्लिम आपस में बधाइयाँ देते हुए भी नज़र आए। युसूफ, वाहिद, खालिद, मोहम्मद नाम वाले ये मुस्लिम यूजर्स प्राचीन ईमारत में आग लगने से प्रफुल्लित नज़र आए। जब ऑपइंडिया ने कुछ ऐसी अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ वेबसाइट्स के सोशल मीडिया पोस्ट्स को खंगाला तो हमें भी ये दावे सही मिले। नीचे दिए स्क्रीनशॉट् में देखा जा सकता है कि मुस्लिम इस त्रासद आग से जुड़ी ख़बर पर ‘हा हा’ का रिएक्शन दे रहे हैं।
कुछ मुस्लिमों ने तो यहाँ तक कहा कि नॉन-मुस्लिम इमारतों व पूजा घरों का इस तरह से बर्बाद होना इस्लाम की सत्यता की पुष्टि करता है। कुछ ने कहा कि ये अल्लाह का दंड है जो इस्लाम न मानने वालों को मिलता है। किसी एक क्षेत्र नहीं बल्कि दुनिया भर के कई हिस्सों के मुस्लिमों ने इस आग को लेकर ख़ुशी मनाई। पुलवामा हमले के समय भी मुस्लिमों ने थोक की संख्या में वीरगति को प्राप्त हुए 40 सीआरपीएफ जवानों का मज़ाक उड़ाया था। तब भारत में कई मुस्लिम गिरफ़्तार भी किए गए थे।