लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज रिपब्लिक टीवी को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी बड़े ही बेबाक अंदाज में अर्नब के हर सवाल का जवाब देते नज़र आए। अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए मोदी ने एक तरफ़ जहाँ राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर देश के कई अहम मुद्दों पर बात की वहीं आगामी चुनावों के साथ 2014 के चुनावों को भी याद किया। साथ ही बताया कि विपक्ष और जनता उनके बारे में क्या राय रखती है।
पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा कि पहले लोग उन्हें नहीं जानते थे, लेकिन अब देश उन्हें जानता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर भी देश उनके रुख से अच्छी तरह वाकिफ़ है। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में बताया कि पिछली बार (2014) में जब वह पूर्ण बहुमत की सरकार आने का दावा करते थे तब विपक्ष कहता था कि मोदी हवा में हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का ज्ञान नहीं हैं लेकिन जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी।
#ModiSpeaksToBharat | पहले लोग मोदी को नहीं जानते थे, अब देश मोदी को जानता है। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलों पर देश मेरा रुख जानता है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/AqF4FEWKzK
इस इंटरव्यू में पीएम ने पिछली सरकार के बारे में कहा “30 साल की अस्थिरता वाली सरकार का दौर जनता ने देखा है, देश की जनता गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन वो ऐसी सरकार चाहती है जहाँ गठबंधन का सबसे बड़ा दल है, उसे पूर्ण बहुमत मिले और बाकि गठबंधन के घटक दलों को भी अच्छी ताकत मिले और 5 साल में जो भी हम अच्छा कर पाएँ हैं उसके पीछे जनता का हाथ है, जिसने हमें पूर्ण बहुमत देकर भरोसा जताया। दुनिया के किसी भी नेता से मैं मिलता हूँ तो पूर्ण बहुमत सरकार का नेता होने के नाते, दुनिया के देखने के नज़रिए में भी बदलाव आता है।”
#ModiSpeaksToBharat | 9 करोड़ टायलेट और 1.25 करोड घर बनवाए क्या वो अडानी-अंबानी थे : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/JEP6TcMmYv
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 30 से 40 उम्र का मतदाता 30 सालों वाली अस्थिर और 5 साल वाली स्थिर सरकार के बीच में फर्क़ जानता है। इसके अलावा मोदी पर हमेशा उद्योगपतियों का भला करने का इल्जाम विपक्ष के द्वारा लगाया जाता रहा है। इस पर पीएम ने जवाब दिया कि उन्होंने जो 9 करोड़ टायलेट और 1.25 करोड़ घर बनवाए क्या वो अडानी-अंबानी थे।
#ModiSpeaksToBharat | ठगी करने वाले धन्नासेठों को फुटपाथ पर बैठा दिया। ठग धन्नासेठ आज मेरी वजह से भाग रहे हैं : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/02FygldSDf
पीएम मोदी के काल में माल्या और नीरव जैसे भगौड़े आर्थिक अपराधियों के विदेश भाग जाने का इल्जाम भी पीएम पर लगता रहा है। इस इंटरव्यू में पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंनें ठगी करने वाले धन्नासेठों को फुटपाथ पर बैठा दिया। ठग धन्नासेठ आज मेरी वजह से भाग रहे हैं।
पीएम ने इंटरव्यू में जनता के मन के बारे में बात करते हुए कहा कि अब जनता ने भी मन बना लिया है कि अब जो सरकार बनेगी वो पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज लोगों को पता है कि मोदी ने सुऱक्षा, गरीबी जैसे विषयों पर क्या-क्या किया है। इसलिए इस चुनाव में उन्हें विश्वास कि वो इसमें पहले से भी ज्यादा सीटें के साथ और पूर्ण बहमत के साथ सरकार में आएगी और एनडीए के घटक दलों को भी पहले से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। पीएम ने आश्वासन दिया कि जहाँ वह कमी महसूस करते हैं कि कुछ जगह ऐसी है जहाँ से उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिलता, इस बार उन जगहों से भी जनता उनकी सरकार को चुनकर सत्ता में भेजेगी।
इंटरव्यू के ज़रिए मोदी ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो किन्हीं भी माएनों देश को नुकसान पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं। पीएम ने कहा है कि जो देश का नुकसान करेगा, उसे भुगतना पड़ेगा।
#ModiSpeaksToBharat | मोदी की चेतावनी- जो देश का नुकसान करेगा, उसे भुगतना पड़ेगा
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/yj5GVIqCFQ
बता दें 2019 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होना तय हुआ है। पहले चरण की तारीख 11 अप्रैल है जबकि आखिरी चरण की तारीख 19 मई को है। देखना अब यह है कि 23 तारीख को आने वाले नतीजों में क्या एक बार फिर से देश की जनता पूरे विपक्ष को गलत साबित करते हुए नरेंद्र मोदी के विश्वास को जिताएगी।