Thursday, November 14, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षालद्दाख में 10 गुना तेजी से हो रहा है सड़क निर्माण, BRO ने उतारी...

लद्दाख में 10 गुना तेजी से हो रहा है सड़क निर्माण, BRO ने उतारी 24*7 काम करने वाली भारी मशीनें

"इस नई मशीन के साथ, सड़कों को बनाने की हमारी गति 10 गुना बढ़ गई है। अब हम बहुत आसानी से और तेजी से सड़कों का निर्माण कर सकते हैं, क्योंकि मशीन हमें चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटक को लगाने में भी मदद करती है।"

सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने लद्दाख क्षेत्र में सामरिक उद्देश्यों के लिहाज से महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के काम में तेजी लाई है। इसके लिए कई अत्याधुनिक मशीनों को काम पर लगाया गया है। यह वही सड़क है, जिसके निर्माण को लेकर चीन ने पूर्व में आपत्ति जताई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, बीआरओ ने लेह को जोड़ने वाली उन सभी सड़कों पर दिन-रात काम जारी रखा है, जिनका काम भूस्खलन आदि कारणों से और चीन के साथ तनावपूर्ण स्थिति के कारण बीच में अवरुद्ध हो गया था।

यह सड़क निर्माण इस वजह से भी बेहद आवश्यक है, क्योंकि यह उन सशस्त्र बलों को सुविधा प्रदान करने में मददगार साबित होगा, जिनका इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर भारी मशीनों और अन्य हथियारों को स्थानांतरित करने में किया जाता है।

बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार, सड़क को काटने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नवीनतम मशीनों को उतारा गया है और लगातार निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा, बीआरओ के श्रमिकों और काम पर रखे गए मजदूरों को सप्ताहांत और दो शिफ्टों में भी काम करने के लिए कहा गया है।

हाल ही में सीमा सड़क संगठन के अधिकारी बी किशन ने बयान दिया था कि बीआरओ को चीन की आपत्तियों से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि हमें जो भी काम दिया जाता है, हम वो करते हैं।

बताया जा रहा है कि चीन की सीमा पर मौजूदा स्थिति की गंभीरता को भाँपते हुए सड़क निर्माण के लिए कार्यबल में भी काफी वृद्धि हुई है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बीआरओ भी सर्दियों से पहले सड़क को साफ करने के लिए भारी मशीनरी तैनात कर रहा है।

मौजूदा स्थिति में, सेना और अन्य रक्षा बलों को मशीनरी के किसी भी भारी-भरकम पार्ट को ले जाने में मदद करने के लिए BRO ने नवीनतम मशीन को इस्तेमाल में लाया है। यह भारत के किसी अन्य हिस्से में नहीं मिलेगी। बीआर किशन, कार्यकारी अभियंता अधिकारी ने समाचार एजेंसियों को दिए बयान में कहा कि ये मशीनें मानवीय जोखिम को भी कम कर रही हैं, क्योंकि हम पहाड़ों को काटने के लिए विस्फोटकों से भी निपट रहे हैं।

बीआर किशन ने कहा, “इस नई मशीन के साथ, सड़कों को बनाने की हमारी गति 10 गुना बढ़ गई है। अब हम बहुत आसानी से और तेजी से सड़कों का निर्माण कर सकते हैं, क्योंकि मशीन हमें चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटक को लगाने में भी मदद करती है।”

उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण सेना की आवश्यकता के अनुसार भी हो रहा है। चीन की सीमा पर मौजूदा स्थिति के बीच, बीआरओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर पद्म-युलचंग-सुमडो (Padam-Yulchung-Sumdo) से खलसी तक लद्दाख के लिए एक सड़क को जोड़ा है। यह सुरक्षा बलों को सामरिक उद्देश्यों के लिए तुरंत इस तीसरे मार्ग का उपयोग करने में भी मददगार साबित होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -