सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अफवाहें फैला कर यह साबित करने की कोशिश की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ भी ठीक नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यपाल सतपाल मलिक ने साफ़-साफ़ बताया है कि राज्य में वातावरण शांतिपूर्ण है और माहौल सामान्य है। बकरीद भी घाटी में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इन सबके बवजूद ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स से लगातार अफवाहें फैला कर एक ग़लत नैरेटिव पेश करने की कोशिश की जा रही है, जिससे माहौल बिगड़ सकता है।
#NewsAlert – The Home Ministry writes to Twitter, asking the microblogging site to suspend eight Kashmir-based accounts for spreading rumours.@bhupendrachaube with details.
— News18 (@CNNnews18) August 12, 2019
Watch #NewsEpicentre with @Arunima24 pic.twitter.com/yZewB86oWl
गृह मंत्रालय ने ट्विटर को कुछ ऐसे एकाउंट्स की सूची दी है, जिनके द्वारा अफवाहें और ग़लत सूचनाएँ फैला कर जम्मू-कश्मीर में शांति और अस्थिरता के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन एकाउंट्स की सूची में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है। हालाँकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस अकाउंट को गिलानी द्वारा ही ऑपरेट किया जा रहा है। निम्नलिखित ट्विटर एकाउंट्स को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है:
1. @kashmir787 – वॉइस ऑफ कश्मीर
2. @Red4Kashmir – मदीहा शकील ख़ान
3. @arsched – अरशद शरीफ
4. @mscully94 – मेरी स्कूली
5. @sageelaniii – सैयद अली गिलानी
6. @sadaf2k19
7. @RiazKha61370907
8. RiazKha723
कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल भी सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल करते हुए ग़लत सूचनाओं को फैला रहे हैं। एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये सारे ट्विटर हैंडल्स फेक न्यूज़ फैला रहे हैं और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से यह साफ़-साफ़ झलकता है कि उन्हें पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और पाक फ़ौज द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है।
The malicious content of this tweet is absolutely baseless and untrue. As always, all the security forces of India are working with coordination and bonhomie. Patriotism and our tricolour lie at the core of our hearts and existence, even when the color of our uniforms may differ. pic.twitter.com/1Rhrm09dPN
— ??CRPF?? (@crpfindia) August 12, 2019
कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल स्वयं प्रकाश ने बताया कि ये ट्विटर हैंडल्स जम्मू कश्मीर से ऑपरेट नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ग़लत सूचनाओं पर यकीन न करें। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कम्पनी द्वारा किसी भी हैंडल पर टिप्पणी उनके प्रिवेसी से जुड़े नियम-कायदों के विपरीत है। ट्विटर ने कहा कि कम्पनी को दिए जाने वाले सभी वैधानिक रिक्वेस्ट्स को साल में दो बार ‘ट्विटर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट’ के तहत प्रकाशित किया जाता है।