जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों से पूर्ण रूप से मुक्त कराने के बाद अब सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के डोडा इलाके को भी आतंकी मुक्त करवा लिया है। यह जानकारी स्वयं जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है।
डीजीपी ने बताया है कि सोमवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर मसूद के मारे जाने के बाद इलाका पूरी तरह से आतंकी मुक्त हो गया। वह बलात्कार के मामले में भी वंछित था।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस संबंध में बताया, “अनंतनाग के खुल चोहार इलाके में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक लश्कर का जिला कमांडर था। मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मसूद को भी ढेर कर दिया गया । इसके साथ ही जम्मू जोन का डोडा जिला आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है।”
J&K’s Doda district has been declared ‘terror free’ after Hizbul Commander from Doda was killed.
— TIMES NOW (@TimesNow) June 29, 2020
TIMES NOW’s Pradeep with details. pic.twitter.com/PP86uS84kW
गौरतलब है कि अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर जिले के खुल चोहार में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
Masood,hailing from Doda,fugitive from justice, was wanted in crime of rape,joined terror outfit Hizbul-Mujahideen,got killed in Anantnag today in an encounter with J&K Police/SFs. Many such criminals in past found refuge in terror organisations and got killed. pic.twitter.com/BymL1dGLy6
— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) June 29, 2020
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियाँ चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें लश्कर के दो आतंकियों के साथ ही हिजबुल कमांडर मसूद भी शामिल है। मौके से एक एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हुई है।
Doda becomes ‘terrorist-free’ after Hizbul Mujahideen commander killed in encounter: J-K DGP
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/EmKCOA5asm pic.twitter.com/YMmk7mKGIG
यहाँ बता दें, इससे पहले अभी बीते शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने त्राल को हिजबुल आतंकियों से मुक्त कराने का ऐलान किया था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने इस बारे में सूचित करते हुए शुक्रवार को कहा था, ‘‘आज के सफल अभियान के बाद, त्राल क्षेत्र में अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों की मौजूदगी नहीं है। यह 1989 के बाद पहली बार हुआ है।’’
उन्होंने कहा था, “त्राल जिसे कभी आतंकवाद का हॉट बेड माना जाता था, वहाँ अब आधा दर्जन से अधिक स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं, लेकिन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से कोई नहीं बचा है।”