जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार (मई 16, 2019) की सुबह शुरू हुई। ताजा खबर के मुताबिक सुरक्षाबल अब तक 3 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान के वीरगति प्राप्त होने की भी खबर है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और तलाश अभियान अभी भी जारी है।
कश्मीर/ पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ में एक जवान शहीदhttps://t.co/raYc8uNV0a #terrorist #encounterinkashmir #JammuAndKashmir #Encounter pic.twitter.com/NElIeYjQP8
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 16, 2019
इस मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में जैश का कमांडर खालिद भी शामिल है, जो 2017 में लेथपोरा के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले का मास्टर माइंड था। पूरे इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएँ बंद कर दी गई हैं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक पुलवामा के डालीपोरा में गुरुवार की सबुह-सुबह सुरक्षाबल को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को खाली करवा लिया और तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों द्वारा ओपन फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर किया।
#BREAKING
— News18 India (@News18India) May 16, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी. 2017 में CRPF कैंप पर हमला करने वाला मास्टर माइंड ढेर. pic.twitter.com/V319xtd0XU
बता दें कि इससे पहले रविवार को शोपियाँ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया था। इन आतंकियों के हिंद सीतापुर इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुए थे। इस दौरान आतंकियों ने गोलियाँ चलाईं और सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए।
इसी महीने 3 मई को सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकियों को शोपियाँ में ही ढेर किया गया था। इसमें हिजबुल मुजाहिद्दिन का कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल था। टाइगर उन 10 आतंकियों का आखिरी कमांडर था, जो बुरहान वानी से जुड़े हुए थे।