नभः स्पृशं दीप्तम् (Touch the Sky with Glory): IAF के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी देश आज गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 88वीं वर्षगाँठ मना रहा है। देश में हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है। वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य IAF ने एयर शो का आयोजन किया गया।
हिंडन बेस पर वायुसेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, और राफेल विमान आसमान में अपनी ताकत दिखाते देखा गया। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है।
Air Force Day Parade 2020. Live from Air Force Station Hindan. https://t.co/QNWdvkvjZG
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2020
वायुसेना दिवस के मौके पर सबसे पहले चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना शौर्य दिखाया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि राफेल, अपाचे, चिनूक भारतीय वायुसेना को बदल देगा।
उन्होंने कहा, “राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में, भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।”
चिनूक
राफेल
राफेल लड़ाकू विमान के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी नजर आए,
📸: #Rafale forming a ‘figure of 8’ depicting the 88th anniversary of Indian Air Force #AFDay2020 #IndianAirForceDay#IndianAirForce pic.twitter.com/R9tDv0M4Fz
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 8, 2020
तेजस
राफेल के फौरन बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना जलवा दिखाया।
सूर्यकिरण टीम
अगला नंबर सूर्यकिरण टीम का था –
IAF was established on 08 Oct 1932.
— Suryakiran Aerobatic Team (@Suryakiran_IAF) October 8, 2020
“8” in the sky by SKAT.
Happy Air Force Day.#suryakiran pic.twitter.com/KA90tfVd9T
सूर्यकिरण टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं। इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे।
टीम सारंग
टीम सारंग के करतब के साथ ही आज का समारोह समाप्त हुआ
#LIVE | Watch: 88th #IndianAirForceDay celebrations come to an end with Team Sarang’s salute to the nation. | @IAF_MCC.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 8, 2020
Tann Mann Dhan se #TrulyIndian! pic.twitter.com/0C60ewoCgH