उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल में बम धमाके में 5 पुलिस कर्मियों सहित 6 लोग घायल हो गए हैं। इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुए इस बम धमाके को आज (5 नवंबर, 2019 को) इम्फाल के थांगल बाज़ार में सुबह 9.30 के आस पास अंजाम दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हमले की सीसीटीवी फुटेज ट्विटर पर जारी की है। धमाके के घंटे भर के भीतर मौके पर पहुँचे मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए दोषियों को दंडित किए जाने का वादा किया।
#WATCH CCTV footage of the IED (Improvised explosive device) blast at Thangal Bazar in Imphal today; 4 policemen and 1 civilian injured #Manipur pic.twitter.com/a4OecynFxF
— ANI (@ANI) November 5, 2019
इसके अलावा इंडिया टुडे ने भी धमाके के बाद की तस्वीरें और फुटेज जारी किए हैं। पुलिस धमाके के तुरंत बाद इलाके को सील कर दिया। घायल पुलिस वालों के नाम हैं: लम्बम अमरजीत, थोंगम देवन, निंगथौजम इबोतोम्बा सिंह, सिंगजमई चिंगमाथक के रहने वाले खुराइजम बोनी, हुइरोंगबम बोबोय। इसके अलावा एक नागरिक कृष्णा गुरुंग को भी धमाके में चोटें आईं हैं।
धमाके की रेडियस छोटी थी लेकिन धमाका फिर भी शक्तिशाली था। अतः सभी घायलों के धमाके के वक्त आसपास ही रहे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फ़िलहाल धमाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति या संगठन का हाथ प्रकाश में नहीं आया है। घायल व्यक्तियों के अलावा आसपास के कई वाहनों को भी गंभीर नुकसान धमाके में हुआ तस्वीरों में दिख रहा है।
More than 5 people were injured in a bomb blast in Imphal’s Thangal Bazar. India Today’s @ManogyaLoiwal gives more details in this #ReporterDiary.
— India Today (@IndiaToday) November 5, 2019
More videos https://t.co/FAHzdjSiWA pic.twitter.com/7ek2U6Ppzg
पुलिस वालों की मौजूदगी के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई ने दावा किया है कि वे वहाँ बम की उपस्थिति को पहले से जानकर ही वहाँ मौजूद थे। वे बम डिस्पोजल स्क्वाड का इंतज़ार कर ही रहे थे जब आतंकियों ने बम को डेटोनेट कर दिया।
6 policemen were injured when suspected militants triggered a powerful blast in #Manipur‘s capital #Imphal on Nov 5. The incident took place at #ThengalBazar area of Imphal. The police had already detected the bomb & were waiting for the bomb disposal squad when #IED went off.” pic.twitter.com/FKeLrM9uBc
— IANS Tweets (@ians_india) November 5, 2019
समाचार एजेंसी पीटीआई ने घायल पुलिस अफसरों की रैंक एक अनाम पुलिस अधिकारी के हवाले से इस प्रकार रिपोर्ट की है: एक एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (ऑपरेशन्स), एक सब इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक राइफलमैन।
मणिपुर में यह दूसरा बम धमाका है। इसके पहले 3 दिन पूर्व (2 नवंबर, 2019 को) भी अज्ञात आतंकियों ने पूर्वी इम्फाल के तेलीपटी इलाके में धमाका कर 3 बीएसएफ़ जवानों को घायल कर दिया था।