Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासिक्किम: नाकु ला सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाथापाई

सिक्किम: नाकु ला सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाथापाई

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया ​है कि सीमा विवाद के कारण छोटे-मोटे टकराव अक्सर होते रहते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों सेना ऐसे मसलों को सुलझा लेती है। हालॉंकि सूत्रों के अनुसार अरसे बाद इस तरह के हालात पैदा हुए थे।

सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई। दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आने और मामला सुलझा लिए जाने की खबरें आ रही है।

भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया ​है कि सीमा विवाद के कारण छोटे-मोटे विवाद अक्सर होते रहते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों सेना ऐसे मसलों को सुलझा लेती है। हालॉंकि सूत्रों के अनुसार अरसे बाद इस तरह के हालात पैदा हुए थे।

रिपोर्टों के अनुसार, चीनी सेनाओं द्वारा आक्रामक टकराव नाकु ला सेक्टर के पास हुआ। यह समुद्र तल से करीब 5000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार 4 भारतीय सैनिकों और 7 चीनी सैनिकों को टकराव के दौरान मामूली चोटें आईं। झड़प में लगभग 150 सैनिक शामिल थे। हालांकि, स्थानीय स्तर पर वरिष्ठकर्मियों के बीच बातचीत के बाद मामला निपट गया।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे हाल ही में ईस्टर्न सेक्टर के दौरे पर गए थे। उनके इस दौरे के कुछ ही दिनों बाद भारत और चीन की सेनाएँ सीमा पर आमने-सामने आ गईं। सेना प्रमुख ने सुकना, बिन्नागुरी, पनागर सहित ईस्टर भारत में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया था और वहाँ पर तैनात सैनिकों के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत कर सीमाओं की स्थिति का जायजा लिया था।

गौरतलब है कि इससे भारत-चीन के बीच 2017 में सिक्किम में सैन्य टकराव देखने को मिला था। उस समय शीर्ष सैन्य अधिकारियों को भी कई दिनों तक यहॉं कैंपिंग करनी पड़ी थी। उस समय चीनी सैनिकों को सड़क निर्माण से रोके जाने के बाद टकराव हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।
- विज्ञापन -