स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में उरी जैसे आतंकी हमले को दोहराने की कोशिशों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आत्मघाती आतंकी मार गिराए गए हैं। इस दौरान सेना के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए और दो घायल हो गए। फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है।
J&K | Two terrorists, who carried out a suicide attack on an Army company operating base 25 kms from Rajouri, killed; three soldiers lost their lives. Operations in progress.
— ANI (@ANI) August 11, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QspNSFhfX6
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, “परगल में सेना के कैंप के फेंस को आतंकियों ने पार करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियाँ चलीं। दारहल थाने के 6 किमी के दायरे में तलाशी की जा रही है। 2 आतंकवादी मारे गए हैं।”
One Officer is also among the injured Army personnel in the terrorist attack and has been rushed for medical treatment. 16 Corps Commander Lt Gen Manjinder Singh is constantly monitoring the situation on the ground. The area is being sanitised: Indian Army officials https://t.co/pXJONGqwm2
— ANI (@ANI) August 11, 2022
वहीं भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल हैं। उनका इलाज चल रहा है। 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2016 में इसी तरह से आतंकियों ने उरी में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था। इस हमले में 19 जवान बलिदान हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
परगल में आतंकी हमले को नाकाम किए जाने से पहले बडगाम जिले के वाटरहेल में बुधवार (10 अगस्त 2022) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकियों को ढेर कर दिया थो। मारे गए आतंकवादियों में एक राहुल भट और अमरीना भट्ट की हत्या में शामिल था। एडीजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए बताया, “आतंकवादी लतीफ राथर उर्फ अब्दुल्ला, राहुल भट और अमरीना भट्ट का हत्यारा, बुधवार को मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल था।”
बता दें कि आतंकियों ने 12 मई, 2022 को राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घाटी में कार्यरत हिन्दू कर्मचारियों ने कश्मीर से बाहर तैनाती की माँग की थी। वहीं 25 मई, 2022 को आतंकियों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीना भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी थी। अमरीना भट्ट पर हमला बड़गाम के चाडूरा इलाके में हुआ था।