Thursday, September 19, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाबिल्डिंग से छिपकर फायरिंग कर रहा था आतंकवादी, भारतीय सेना ने कर दिया धुआँ-धुआँ:...

बिल्डिंग से छिपकर फायरिंग कर रहा था आतंकवादी, भारतीय सेना ने कर दिया धुआँ-धुआँ: बारामुला एनकाउंटर का Video देखा आपने?

गोलियाँ तड़ातड़ चलती हैं और चारों ओर धुआँ उठ जाता है। इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आतंकियों का इलाज इसी तरह होना चाहिए। कोई तंज कसते हुए कह रहा है कि ये हूरों के पास पहुँचाने के लिए भारतीय सेना की प्रक्रिया है।

जम्मू-कश्मीर के बारामुला के चार थापर क्रीरी में 13-14 सितंबर को सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिल वहाँ तलाशी अभियान चलाया और मुठभेड़ के बाद तीन आतंकी मारे गए। सोशल मीडिया पर अब इन्हीं आतंकियों के मारे जाने की वीडियो सामने आई है।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खुले मैदान में सेना के जवान गोली चला रहे हैं वहीं आतंकी रेंगते, लुढ़कते वहाँ से भागने का प्रयास कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है। लोग इसे शेयर करके भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं।

फुटेज देखकर लग रहा है कि इसे ड्रोन से कैप्चर किया गया है जिसके कारण पूरा दृश्य साफ है। वीडियो में दिखता है कि सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच एक आतंकी बंदूक सहित बिल्डिंग से निकलकर किसी सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश करता है। हालाँकि सेना के जवान उसके बचकर निकलने के प्रयास को विफल कर देते हैं।

गोलियाँ तड़ातड़ चलती हैं और चारों ओर धुआँ उठ जाता है। इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आतंकियों का इलाज इसी तरह होना चाहिए। कोई तंज कसते हुए कह रहा है कि ये हूरों के पास पहुँचाने के लिए भारतीय सेना की प्रक्रिया है।

एक यूजर एक अन्य एंगल से वीडियो साझा करते हुए लिखता है कि भारतीय सेना ने तो एनकाउंटर में धुआँ-धुआँ कर डाला। ये एक और वीडियो है एनकाउंटर की। चिनारकॉर्प्स ने बहुत अच्छा काम किया।

गौरतलब है कि बारामुला के चार थापर क्रीरी में आतंकियों को मार गिराने के लिए कोशिश पूरी रात चली। सुबह तीन आतंकियों को मारा गया। इनके पास से सुरक्षाकर्मियों असलहे और हथियार बरामद हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले एक वीडियो आतंकी का और भी सामने आया था। उसमें उस आतंकी को गोली लगने के बाद तड़पते हुए देखा गया था। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -