जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है। आज शोपियाँ के अमशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुबह-सुबह यह एनकाउंटर शुरू हुआ। कल भी एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए थे।
#BIG 04 Unidentified Terrorists have been neutralized in an encounter at Amshipora in Shopian, South Kashmir.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) July 18, 2020
Operation is on, which started at 0500 early morning. 07 terrorists killed in last 24 Hrs.
पिछले 24 घंटों के भीतर भारतीय सुरक्षाबल 7 आतंकियों को मार गिराने ने में कामयाब रहे हैं। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आज सुबह हुए एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकी ढेर किए गए हैं।
#ShopianEncounterUpdate: . So far 03 #unidentified #terrorists killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/ojP21idGuG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 18, 2020
आज सुबह 5 बजे शुरू हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब दिया। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है कि वे किस संगठन से जुड़े थे। शोपियाँ पुलिस, सेना की 62 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गाँव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, आतंकवादियों ने गायों के झुंड के पीछे छुपकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 4 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पाकिस्तानी गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
शुक्रवार (जुलाई 17, 2020) शाम पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पूँछ जिले के गुलपुर और करमारा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग की और मोर्टार से गोले दागे।
जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालाँकि, इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक गोला करमाना गाँव के एक मकान पर फट गया। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल है।
03 Civilians killed and 3 seriously injured in Ceasefire Violation by Pakistani troops at khari karmara Sector in Poonch.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) July 17, 2020
Ambulance rushed to the spot and injured are being hospitalized. pic.twitter.com/nIKIzY83qA
मृतकों की पहचान 58 वर्षीय मोहम्मद रफीक, उनकी पत्नी 50 वर्षीय राफिया और 15 वर्षीय बेटे इरफान के तौर पर हुई है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों की टीम मौक पर पहुँचकर ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया।
अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं आतंकी
आतंकवादी इस बार श्री बाबा अमरनाथ की प्रस्तावित वार्षिक तीर्थयात्रा 2020 में श्रद्धालुओं को निशाना बनाने की फिराक में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ कश्मीर में इस समय 25-30 विदेशी आतंकियों समेत करीब 100 आतंकी सक्रिय हैं।
9 राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर ने शुक्रवार (जुलाई 17, 2020) को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनपुट से पता चला है कि आतंकवादी नेशनल हाइवे-44 पर यात्रा को निशाना बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा से चार दिन पहले सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में आईईडी एक्सपर्ट पाकिस्तानी नागरिक वालिद भी शामिल था।
ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों और हाइवे की सुरक्षा का लगातार आकलन करके सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। यात्रा मार्ग के आसपास के इलाकों में लगातार आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान भी जारी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सहयोग कर रहे हैं।
Indian Army: Inputs suggest that terrorists are planning to target the holy Amarnath Yatra in Kashmir. National Highway 44 continues to be sensitive. Security situation will remain under control. Over 100 terrorists active in South Kashmir, out of which 25-30 are Pakistani. pic.twitter.com/d2xQYSPqRO
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 17, 2020
वहीं, लुकुंग में सेना की स्थिति का जायजा लेकर चीन को कड़ा संदेश भेजने के एक दिन बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज, शनिवार (जुलाई 18, 2020) को अमरनाथ मंदिर का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री दो दिन के लद्दाख व जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं।
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमरनाथ मंदिर का दौरा करेंगे। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/lLmjrzHv9C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2020
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद के बीच भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह-लद्दाख के लुकूंग सैन्य चौकी का दौरा किया।