कोरोना वायरस से पूरा विश्व इस समय जंग लड़ रहा है। हर देश के लिए इस समय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने से भी ज्यादा महामारी से निबटना प्राथमिकता है। लेकिन, इस बीच पाकिस्तान के आतंकी शांत नहीं हैं। जी हाँ, उन्होंने इस बीच बर्फबारी का फायदा उठाकर देश में घुसपैठ की कोशिश की। हालाँकि, सेना ने उनकी इस हलचल की सूचना पाते ही कार्रवाई की और 5 आतंकियों को मार गिराया। मगर, इस दौरान हमारे 5 वीर जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गए। ये जवान सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रही 4 पैराशूट रेजिमेंट के थे।
प्राप्त सूचना के अनुसार, आतंकी इससे पहले सीमा में घुसकर कोई नुकसान कर पाते, पाँचों जवानों ने सभी घुसपैठियों की साजिश को नाकाम कर दिया। शनिवार को एक छोटे से संघर्ष में भारतीय जवानों ने सभी घुसपैठियों को मार गिराया गया। ये पाँचों सैनिक उस स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जिसने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।
बता दें, पूरे ऑपरेशन की सूचना देते एक जवान की वीडियो भी सामने आई है। जिसने पूरे ऑपरेशन के शुरू होने से लेकर उसे पूरा किया जाने तक के बारे में बताया। जानकारी के मुताबिक सेना ने ड्रोन के जरिए पिछले हफ्ते कश्मीर के केरन सेक्टर में कुछ आतंकियों को घुसपैठ करते देखा था। इसके बाद आतंकियों के खात्मे के लिए बुधवार 1 अप्रैल को एक ऑपरेशन लॉन्च किया।
दरअसल, इलाके में इतनी ज्यादा बर्फ थी कि जवानों का घुसपैठियों की लोकेशन तक पहुँच पाना बेहद मुश्किल था। इसके बाद शनिवार को यानी 4 अप्रैल को ऑपरेशन के चौथे दिन सेना के पैराट्रूपर को हेलिकॉप्टर के जरिए नियंत्रण रेखा के पास उतारा गया। शनिवार को पूरी रात और रविवार की सुबह तक भारी गोलीबारी होती रही।
#WATCH An Indian Army Special Forces soldier who took part in Op Rangdouri Behak in Keran sector on the Line of Control explains how JCO Subedar Sanjeev Kumar and his team eliminated the terrorists in close quarter combat after they were face to face there (Source: Indian Army) pic.twitter.com/6UxaPPMXBk
— ANI (@ANI) April 6, 2020
बता दें, सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व वाले स्क्वॉड ने आतंकियों के पदचिन्हों को पहचानकर उनका पीछा किया था। इसी बीच चलते-चलते स्क्वॉड के तीन जवान बर्फ में धंस गए। इत्तिफाक से आतंकी भी वहीं छिपे हुए थे। अब चूँकि आतंकियों को सेना के आने की आहट मिल गई थी, लिहाजा उन्होंने इसका फायदा उठाया। लेकिन स्क्वॉड के जवानों ने भी अपनी जान की बाजी लगाते हुए आतंकियों को चुनौती दे डाली। इस बीच अपने 3 जवानों को एकदम नजदीक की लड़ाई में फँसा देख बाकी दो जवान भी उसी जगह कूद गए। इसके बाद आतंकी और जवानों के बीच पॉइंट ब्लैंक रेंज पर मुठभेड़ होने लगी। अपनी खास ट्रेनिंग के बूते गिरने के बावजूद पैराट्रूपर ने पाँचों आतंकवादियों को मार गिराया।
#WATCH “It was an Op conducted over 5 days. Infiltration happened on Apr1, it was detected immediately…” Srinagar-based 15 Corps Commander Lt Gen BS Raju on Op Rangdouri Behak in which 5 Pakistan backed terrorists were killed& 5 Army Special Forces troops lost their lives pic.twitter.com/4iHN05XdDs
— ANI (@ANI) April 6, 2020
यह लड़ाई इतनी नजदीक से हुई है कि एक जवान का शव ठीक उस आतंकी की बगल में मिला जिसे उसने मारा था। घायल जवानों में से 2 को हॉस्पिटल पहुँचाया गया था, लेकिन दोनों जवानों ने अस्पताल पहुँचकर दम तोड़ दिया। वहीं तीन भारतीय जवान युद्ध स्थल पर ही वीरगति को प्राप्त हुए। इस तरह भारत की सीमा में घुसपैठियों को रोकने के ऑपरेशन में कुल 5 भारतीय जवानों ने अपनी शूरता को अमर किया।
#WATCH Indian Army infantry battalion Commanding Officer deployed in Keran sector on LoC says that they had launched OpRangduriBehak on Apr1 after detecting terrorist infiltration against terrorists who may have caused mayhem in hinterland in Kashmir valley. (Source: Indian Army) pic.twitter.com/IBL8i63I4a
— ANI (@ANI) April 6, 2020
खबरों के अनुसार, 3 कमांडोज और पाँच आतंकवादियों के शव 5 मीटर के दायरे में मिले हैं। इससे साफ है कि इनके बीच आमने-सामने की लड़ाई हुई है। गौरतलब है कि इन आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने खाद्य सामग्री, कपड़े और मिलिट्री इक्विपमेंट बरामद हुए हैं।
Made in Pakistan food packets, clothing and military equipment recovered by the Indian Army from five terrorists killed in Operation Rangduri Behak in Keran sector along the Line of Control. pic.twitter.com/sgu0qUM2C0
— ANI (@ANI) April 6, 2020