महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने बुधवार (24 जनवरी 2024) को नासिक शहर से एक 32 साल के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस पर सीरिया-ईराक सहित विभिन्न जगहों से अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित करने वाले खूँखार आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS)’ या ‘इस्लामिक स्टेट (IS)’ को फंडिंग करने का आरोप है।
आरोपित इंजीनियर को गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की कोर्ट में पेश किया गया। वहाँ से उसे 31 जनवरी 2024 तक 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। हालाँकि, ATS टीम ने इस आरोपित का नाम एवं अन्य पहचान को अभी उजागर नहीं किया है। वहीं, उसके सहयोगियों की पहचान की कोशिश जारी है।
महाराष्ट्र ATS अब देश के अन्य राज्यों में इससे जुड़े लोगों के बारे में खोजबीन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित इंजीनियर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित शहर नासिक में आयात-निर्यात का व्यवसाय करता था। ATS के मुताबिक, आरोपित शख्स पिछले दिनों कट्टरपंथी पोस्ट भी कर चुका था।
Maharashtra Anti Terrorism Squad (ATS) has arrested a 32-year-old engineer from Nashik city for "supporting and funding" Pakistani woman linked Islamic State (ISIS). The detainees run an import-export business and were caught by the ATS after an investigation found that he…
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 25, 2024
ATS के एक अधिकारी के मुताबिक, अब तक की जाँच से पता चला है कि आरोपित ने सीरिया में तीन बार वैश्विक आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को पैसा भेजा था। आरोपित के कुछ सहयोगियों की पहचान का ATS ने खुलासा नहीं किया, लेकिन वो कई राज्यों में इनकी जाँच की जा रही है।
ATS ने आरोपित के ठिकाने से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और पेन ड्राइव सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र ATS की एक टीम को संदिग्ध आरोपित के बारे में इनपुट मिला था।
इसके बाद से ही उनकी एक टीम बीते कई दिनों से इसकी हरकतों और गतिविधियों पर नजर रख हुए थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आरोपित इंजीनियर ISIS से जुड़ी एक विदेशी यूनिट के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए था। आतंकी आरोपित को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर UAPA अदालत में पेश किया गया था।