छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में सोमवार (29 अप्रैल) को हुई एक मुठभेड़ में दूरदर्शन न्यूज चैनल के कैमरामैन अच्युतानंद साहू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भीमा मंडावी की हत्याओं में भूमिका निभाने वाले नक्सली आतंकवादी माड़वी मुइया को मार गिराया गया।
SP Dantewada: Naxal, Madvi Muyya, was one of the masterminds of the attack in which BJP MLA Bhima Mandavi&5 police personnel were killed. He was also one of the masterminds of Dantewada attack in which DD cameraman along with 2 security personnel had lost their lives last year. https://t.co/8jcakgkLO0
— ANI (@ANI) May 2, 2019
ख़बर के अनुसार, यह सूचना दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने जारी की। मारे गए आतंकवादी से एक राइफल और छह राउंड कारतूस बरामद किया गया। छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेटिव की मौत सुरक्षा अधिकारियों के लिए एक बड़ी जीत है क्योंकि मुइया अपनी कई आतंकी गतिविधियों के लिए जाना जाता था।
30 अक्टूबर को, मुइया ने नक्सलियों के एक समूह के साथ मिलकर दंतेवाड़ा ज़िले के नीलावे गाँव में एक हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी और साथ ही दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।
मुइया उस हमले का भी मास्टरमाइंड था जिसमें भाजपा विधायक मांडवी और उनके साथ पाँच पुलिस अधिकारियों का जीवन समाप्त हो गया था। विधायक के वाहन में उस समय IED विस्फोट हुआ था, जब वो दंतेवाड़ा ज़िले से गुजर रहे थे। हमले के बाद अधिकारियों ने मुइया पर 8 लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी थी।