Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाआतंकवाद निरोधी एजेंसी NIA ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन PFI के आतंकियों की जारी की...

आतंकवाद निरोधी एजेंसी NIA ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन PFI के आतंकियों की जारी की सूची: जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम, नाम रहेगा गुप्त

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 8 मार्च 2024 को प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के वांछित आतंकियों के नाम जारी किए। NIA ने नाम, पता एवं अन्य विवरण के साथ इन आतंकियों की तस्वीर भी जारी की है और लोगों से इनके बारे में जानकारी माँगी गई है। जिन लोगों के नाम जारी किए हैं, वे दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 8 मार्च 2024 को प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के वांछित आतंकियों के नाम जारी किए। NIA ने नाम, पता एवं अन्य विवरण के साथ इन आतंकियों की तस्वीर भी जारी की है और लोगों से इनके बारे में जानकारी माँगी गई है। जिन लोगों के नाम जारी किए हैं, वे दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं।

NIA ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि इन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए जो कोई भी जानकारी देगा, उन लोगों को उचित इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले लोगों के नाम को गोपनीय रखने की बात भी कही गई है। इसमें दो अज्ञात पुरुषों के बारे में भी पूछा गया है। एजेंसी ने इसके के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यदि आपके पास इनके वर्तमान ठिकाने या अन्य कोई जानकारी है, जो उनकी गिरफ्तारी का कारण बन सकती है तो कृपया व्हाट्सएप नंबर +91-9497715294 पर माध्यम से साझा करें। भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय जानकारी साझा करने वाले व्यक्तियों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।”

वांछित अपराधियों में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के शेख इलियास अहमद, तेलंगाना के जगतियाल के अब्दुल सलीम और निज़ामाबाद के एमडी अब्दुल अहद का नाम शामिल है। अब्दुल अहद को एमए अहद के नाम से भी जाना जाता है। अगली सूची में केरल के एर्नाकुलम जिले के अब्दुल वहाब वीए, पलक्कड़ जिले से अब्दुल रशीद के और एर्नाकुलम जिले से अय्यूब टीए और एक अज्ञात व्यक्ति की तस्वीर भी है।

केरल के और जिन आतंकियों की NIA को तलाश है, उसमें पलक्कड़ जिले के मुहम्मद मंज़ूर, शाहुल हमीद और मुहम्मदअली केपी शामिल हैं। इसके अलावा, केरल के एर्नाकुलम जिले के मुहम्मद याज़र अराफात उर्फ ​​यासिर, रफीक एमएस और मलप्पुरम जिले के शफीक पी को राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी एजेंसी को तलाश है।

कर्नाटक के जिन आतंकियों की NIA को तलाश है, उनमें दक्षिण कन्नड़ जिले के मोहम्मद मुस्तफा, मसूद के नाम से पहचाना जाने वाला मसूद अगनाडी, मोहम्मद शेरिफ कोडाजे, उमर आर उर्फ ​​उमर फारूक और अबुबकर सिद्दीकी सिद्दीकी शामिल हैं।

तमिलनाडु के जिन आतंकियों की तलाश है, उनमें थिरुबुवनम से एमडी अली जिन्ना, कुंभकोणम से अब्दुल मजीथ, वडक्कुमनगुडी से भुरकानुदीन के साथ-साथ थिरुविदाईमारुथुर के 0शाहुल हमीद और नफील हसन की तलाश है। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की हत्या में शामिल एक व्यक्ति की तीन तस्वीरें भी एक अपील के साथ जारी की गई हैं।

अपील में लिखा है, “नीचे दी गई तस्वीरों में दिखाया गया अज्ञात व्यक्ति केरल के पलक्कड़ के निवासी रंजीत श्रीनिवासन की 6.4.2022 को हुई हत्या में शामिल था। वह एनआईए आरसी-02/2022/एनआईए/केओसी (पीएफआई केरल मामला) में वांछित है। ययदि आपके पास उनके बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया इसे व्हाट्सएप @9497 715 294 के माध्यम से साझा करें या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से भेजें।”

दरअसल, 19 दिसंबर 2021 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं ने रंजीत श्रीनिवास की केरल के अलाप्पुझा जिले में स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी थी। SDPI इस्लामी संगठन PFI की राजनीतिक शाखा है। वह भाजपा केरल समिति के सदस्य और ओबीसी मोर्चा (राज्य) के सचिव थे। उन्होंने 2016 में अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से चुनाव लड़ा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -