संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा टीम से जुड़े 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, जिन्हें सस्पेंड किया गया है वह सब लोकसभा सचिवालय के सिक्योरिटी स्टाफ हैं। इनके नाम उनके नाम रामपाल, अरविंद, वीरदास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र बताए जा रहे हैं। इन सभी की तैनाती उसी जगह थी जहाँ से आरोपितों की एंट्री हुई।
Lok Sabha Secretariat suspends seven personnel for yesterday's security lapse incident pic.twitter.com/02FIvBimBW
— ANI (@ANI) December 14, 2023
बता दें कि बुधवार (13 दिसंबर 2023) को संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक कर रहे हैं। जिसमें कई बड़े मंत्री भी शामिल हैं।
इसके अलावा इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने भी जाँच के आदेश दिए हैं। जाँच एजेंसियाँ हर एंगल पर छानबीन कर रही है। वहीं, इस मामले के बाद विपक्षी पार्टियाँ लगातार सुरक्षा पर उठा रही हैं।
गौरतलब है कि एक तरफ सुरक्षा चूक के बाद जाँच एजेंसियाँ चौकन्ना हैं वहीं दिल्ली पुलिस ने घटना में शामिल 7 में से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेंशन) एक्ट (UAPA) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने छानबीन में पता लगाया है कि ये सारे के सारे ‘भगत सिंग फैन क्लब’ के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे। सागर शर्मा नाम के आरोपित संसद की सिक्योरिटी चेक के बारे में जाना था। वहीं अमोल शिंदे वो आरोपित है जो महाराष्ट्र से जाकर स्मोक कनस्तर लेकर आया था, जिसे उसने अपने साथियों को इंडिया गेट पर बाँटा।
इन सबकी प्लानिंग थी कि ये सारे संसद में घुसते। लेकिन सिर्फ सागर शर्मा और मनोरंजन को ही पास मिल पाए थे इसलिए अमोल और नीलम बाहर ही थे। इनकी एंट्री के बाद ही लोकसभा के जीरो ऑवर में अफरा-तफरी देखी गई। विजिटर गैलरी से सांसदों के बीच कूदने वाला सागर शर्मा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही सागर वहाँ कूदा तो मनोरंजन ने पीछे से वो स्मोग पैकेट खोल दिए। इतनी देर में नीलम और अमोल ने लोकसभा के बाहर ये काम कर दिया और तानाशाही बंद करो के नारे लगाए जाने लगे।