भारतीय वायु सेना प्रमुख का पदभार संभालते ही एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ने पाकिस्तान और चीन के लिए चेतावनी भरे लहज़े का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि राफ़ेल के कारण चीन और पाकिस्तान पर भारत भारी पड़ेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ओर से न्यूक्लियर वार की चेतावनी पर उन्होंने कहा, “न्यूक्लियर संबंधित मामलों की उनकी यही समझ है। हमारी अपनी समझ, अपना विश्लेषण है। किसी भी चुनौती का सामना करने को हम तैयार हैं।”
भविष्य में बालाकोट स्ट्राइक जैसे हमले की संभावना पर सवाल पूछे जाने पर वायु सेना प्रमुख ने कहा, “हम तब भी तैयार थे, हम आगे भी तैयार रहेंगे। हर तरह की चुनौती और ख़तरे से निपटने के लिए हम तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिर से बालाकोट आतंकी शिविरों को तैयार कर रहा है। यह बात हमें मालूम है और ज़रूरत पड़ने पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH IAF Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria on being asked if IAF is better prepared to carry out another Balakot like strike in future: We were prepared then, we will be prepared next time. We will be ready to face any challenge, any threat. pic.twitter.com/gMv6HpxJns
— ANI (@ANI) September 30, 2019
ख़बर के अनुसार, एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 12 जुलाई को फ्रांस में ट्रायल के तौर पर राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी और विमान की जाँच भी की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि राफेल देश की सेना के लिए बेहद अहम लड़ाकू विमान है।
भदौरिया ने सोमवार (सितंबर 30, 2019) को भारतीय वायु सेना प्रमुख की कमान सँभाली। उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था, जिसके बाद वो वायु सेना में विभिन्न प्रमुख पदों की ज़िम्मेदारी सँभाल चुके हैं।
Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria, took over as 26th Chief of the Indian Air Force today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2019
He was commissioned into the fighter stream of IAF in Jun 1980. pic.twitter.com/9xH01idY1s
एयर मार्शल भदौरिया को जनवरी 2013 में अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाज़ा गया था। इससे पहले जनवरी 2002 में उन्हें वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया था। जनवरी 2018 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था।