Tuesday, November 19, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा24 घंटे में 9, दिसंबर में 24 और इस साल 182 आतंकियों को सुरक्षाबलों...

24 घंटे में 9, दिसंबर में 24 और इस साल 182 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशंस का भी शतक पूरा

"कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 182 आतंकियों को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर शामिल था।"

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को गहरी चोट दी है। गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया । हालाँकि, इस मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ पंथा चौक पर हुई थी। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान 9 आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी नागरिक थे।

पंथा चौक पर हुई मुठभेड़ को लेकर आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। जबकि 2 अन्य अज्ञात हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक, शुरुआती गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो अन्य मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी मारे गए थे। इसमें सेना का एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। ये आतंकी 13 दिसंबर 2021 को श्रीनगर में बस में हुए हमले में शामिल थे।

दिसंबर में 24 आतंकी ढेर

आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस साल दिसंबर 2021 में विभिन्न मुठभेड़ों में 5 पाकिस्तानियों समेत कुल 24 आतंकियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी 2 एम-4 कार्बाइन, 15 एके-47, दो दर्जन पिस्तौल, आईडी और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

इस साल 100 सफल ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 182 आतंकियों को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर शामिल था।”

उन्होंने आगे कहा कि 134 स्थानीय युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं। वहीं इस साल UAPA एक्ट के तहत 497 केस दर्ज किए गए थे, जिनमें से 80 को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए हैं।

डीजीपी दिलबाग के मुताबिक, साल 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2500 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 12 की मौत हो गई थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान और अन्य सुरक्षा बलों के 23 जवान इस राज्य में बलिदान हुए।

पुलिस अधिकारी ने हैदरपोरा एनकाउंटर के मामले में एसआईटी रिपोर्ट पर हो रही राजनीति पर दुख जताया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -