जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को गहरी चोट दी है। गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया । हालाँकि, इस मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ पंथा चौक पर हुई थी। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान 9 आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी नागरिक थे।
पंथा चौक पर हुई मुठभेड़ को लेकर आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। जबकि 2 अन्य अज्ञात हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक, शुरुआती गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो अन्य मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी मारे गए थे। इसमें सेना का एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। ये आतंकी 13 दिसंबर 2021 को श्रीनगर में बस में हुए हमले में शामिल थे।
दिसंबर में 24 आतंकी ढेर
आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस साल दिसंबर 2021 में विभिन्न मुठभेड़ों में 5 पाकिस्तानियों समेत कुल 24 आतंकियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी 2 एम-4 कार्बाइन, 15 एके-47, दो दर्जन पिस्तौल, आईडी और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
इस साल 100 सफल ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 182 आतंकियों को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर शामिल था।”
134 युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं। UAPA से जुड़े 497 मामले दर्ज़ किए गए। 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए: दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर https://t.co/eE37wizmVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021
उन्होंने आगे कहा कि 134 स्थानीय युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं। वहीं इस साल UAPA एक्ट के तहत 497 केस दर्ज किए गए थे, जिनमें से 80 को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए हैं।
2500 Jammu and Kashmir Police personnel tested positive for Covid this year, 12 died due to the infection. 20 personnel of J&K Police and 23 of other security forces martyred this year in Jammu & Kashmir: J&K DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/Nsl9jmlIKH
— ANI (@ANI) December 31, 2021
डीजीपी दिलबाग के मुताबिक, साल 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2500 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 12 की मौत हो गई थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान और अन्य सुरक्षा बलों के 23 जवान इस राज्य में बलिदान हुए।
पुलिस अधिकारी ने हैदरपोरा एनकाउंटर के मामले में एसआईटी रिपोर्ट पर हो रही राजनीति पर दुख जताया है।