Saturday, April 27, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा24 घंटे में 9, दिसंबर में 24 और इस साल 182 आतंकियों को सुरक्षाबलों...

24 घंटे में 9, दिसंबर में 24 और इस साल 182 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशंस का भी शतक पूरा

"कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 182 आतंकियों को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर शामिल था।"

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को गहरी चोट दी है। गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया । हालाँकि, इस मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ पंथा चौक पर हुई थी। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान 9 आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी नागरिक थे।

पंथा चौक पर हुई मुठभेड़ को लेकर आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। जबकि 2 अन्य अज्ञात हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक, शुरुआती गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो अन्य मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी मारे गए थे। इसमें सेना का एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। ये आतंकी 13 दिसंबर 2021 को श्रीनगर में बस में हुए हमले में शामिल थे।

दिसंबर में 24 आतंकी ढेर

आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस साल दिसंबर 2021 में विभिन्न मुठभेड़ों में 5 पाकिस्तानियों समेत कुल 24 आतंकियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी 2 एम-4 कार्बाइन, 15 एके-47, दो दर्जन पिस्तौल, आईडी और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

इस साल 100 सफल ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 182 आतंकियों को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर शामिल था।”

उन्होंने आगे कहा कि 134 स्थानीय युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं। वहीं इस साल UAPA एक्ट के तहत 497 केस दर्ज किए गए थे, जिनमें से 80 को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए हैं।

डीजीपी दिलबाग के मुताबिक, साल 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2500 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 12 की मौत हो गई थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान और अन्य सुरक्षा बलों के 23 जवान इस राज्य में बलिदान हुए।

पुलिस अधिकारी ने हैदरपोरा एनकाउंटर के मामले में एसआईटी रिपोर्ट पर हो रही राजनीति पर दुख जताया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe