Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाहिन्दू नेता के हत्या आरोपित को ₹10 लाख देगा खालिस्तानी आतंकी संगठन, कानूनी लड़ाई...

हिन्दू नेता के हत्या आरोपित को ₹10 लाख देगा खालिस्तानी आतंकी संगठन, कानूनी लड़ाई में करेगा मदद: भाई ने पंजाब पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आरोपित संदीप का कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे (WPD) के साथ कनेक्शन भी सामने आया है। इस संगठन का नेतृत्व दुबई से लौटे विवादास्पद नेता अमृतपाल सिंह कर रहे हैं। WPD की स्थापना पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने की थी। इस साल के शुरुआत में हरियाणा में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए सिद्धू सांसद सिमरनजीत सिंह मान के समर्थक थे।

पंजाब के अमृतसर (Amritsar, Punjab) में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपित संदीप सिंह को खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। SFJ का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो के जरिए कहा कि यह पैसा संदीप को कानूनी कार्रवाई में मददगार होगा।

आतंकी पन्नू ने कहा है कि SFJ संदीप के साथ खड़ा है। उसने कहा कि 2% सिखों को मसलने की बात करने वाले हिंदू नेता को मारना गलत नहीं है। इसलिए संदीप को इंसाफ दिलाने के लिए SFJ उसकी मदद करेगी। पन्नू ने कहा कि वह संदीप को 10 लाख रुपए देगा, ताकि वह कानूनी लड़ाई लड़ सके।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा है सूरी की हत्या को आतंकवाद नहीं, कत्ल बताया। उसने कहा कि संदीप कोई आतंकवादी नहीं है। उसने किसी सार्वजनिक जगह पर बम नहीं मारा है। पन्नू ने कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति का कत्ल करने का मतलब आतंकवाद नहीं होता। संदीप ने पाँच गोलियाँ मारीं, जो हिंदू नेता सुधीर सूरी को लगी।

बता दें कि दो दिन पहले सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज रविवार (6 अक्टूबर 2022) को उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। दुर्गियाना मंदिर के नजदीकी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव यात्रा निकलने से पहले आतंकी पन्नू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया है।

अमृतसर के व्यस्त इलाके में शुक्रवार (4 अक्टूबर 2022) को शिव सेना हिंदुस्तान के प्रमुख 58 वर्षीय सुधीर सूरी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें पाँच गोलियाँ मारी गई थीं। गोली लगने के बाद वे गिर गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूरी शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर स्थित गोपाल मंदिर के प्रबंधन का विरोध कर रहे थे। दरअसल, कुछ समय पहले सड़क के किनारे हिंदू देवी-देवताओं की कुछ टूटी-फुटी हुई मूर्तियाँ पाई गई थीं। इसके साथ ही वहाँ आसपास कूड़ा फेंकने का वे विरोध कर रहे थे। उन्होंने मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया था।

इस मामले में पुलिस ने 31 साल के संदीप सिंह उर्फ सन्नी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सन्नी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए .32 बोर का लाइसेंसी हथियार जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित का धरना स्थल के पास कपड़े की एक दुकान है।

आरोपित संदीप का कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे (WPD) के साथ कनेक्शन भी सामने आया है। इस संगठन का नेतृत्व दुबई से लौटे विवादास्पद नेता अमृतपाल सिंह कर रहे हैं। WPD की स्थापना पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने की थी। इस साल के शुरुआत में हरियाणा में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए सिद्धू सांसद सिमरनजीत सिंह मान के समर्थक थे।

संदीप अमृतसर के सुल्तानविंड स्थित कश्मीर एवेन्यू WPD का सदस्य है। कहा जा रहा है कि जिस सुजुकी स्विफ्ट कार से वह गोपाल मंदिर के घटना स्थल पर पहुँचा, उसके विंडस्क्रीन पर WPD का स्टिकर लगा हुआ था। उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपित संदीप अपने बेटे को अमृतपाल सिंह से मिलवाता दिख रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -