Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाMP में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, सीधी के एक ढाबे से पुलिस ने दबोचा: नहीं...

MP में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, सीधी के एक ढाबे से पुलिस ने दबोचा: नहीं दिखा पाया कोई कागजात, IB भी कर रही है पूछताछ

इस बात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि घुसपैठिया किस सीमा से अंदर घुसा और मध्य प्रदेश के सीधी जिले तक कैसे पहुँच गया। पुलिस इस बात की भी पड़ताल में जुटी है कि कहीं आरोपित का कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। मुस्लिम समुदाय का ये घुसपैठिया एक ढाबे से पकड़ा गया है। पकड़े गए घुसपैठिए से पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी पूछताछ कर रही है। अभी तक आरोपित के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार (26 अगस्त 2024) को की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सीधी जिले के थानाक्षेत्र जमोड़ी की है। सोमवार (26 अगस्त) को यहाँ के एक ढाबे के पास लोगों को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब लोगों ने उससे बात करने की कोशिश की तो वो हिंदी भाषा नहीं समझ पा रहा था। मामले को संदिग्ध देखते हुए लोगों ने पुलिस को सम्पर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को दे दी गई है। फिलहाल अभी तक घुसपैठिए से कोई कागजात बरामद नहीं हो पाए हैं।

पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया है। इस बात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि घुसपैठिया किस सीमा से अंदर घुसा और मध्य प्रदेश के सीधी जिले तक कैसे पहुँच गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ में भाषा की दिक्कत आ रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल में जुटी है कि कहीं आरोपित का कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तार किया गया शख्स कुछ दिनों से गली-गली घूम रहा था।

बताते चलें कि शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद बांग्लादेश अशांति के दौर से गुजर रहा है। वहाँ पर लगातार हिंसक झड़पे हो रहीं हैं, जिसमें हिन्दुओं को खासतौर पर निशाना बनाया गया है। भारत की सीमा में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने पहरा कड़ा कर दिया है। समुद्री मार्ग पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। कई बांग्लादेशी बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में देखे गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के कॉन्ग्रेसी MLA बेटे जयवर्धन सिंह, बोले- ‘हिंदुओं में एकता जरूरी, भारत है...

जयवर्धन ने हिंदू धर्म को भारत की आत्मा बताते हुए कहा, "हर धर्म की शुरुआत किसी न किसी स्थान से हुई है, और हिंदू धर्म की शुरुआत भारत से हुई है। इसलिए भारत स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है।"

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।
- विज्ञापन -