मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। मुस्लिम समुदाय का ये घुसपैठिया एक ढाबे से पकड़ा गया है। पकड़े गए घुसपैठिए से पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी पूछताछ कर रही है। अभी तक आरोपित के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार (26 अगस्त 2024) को की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सीधी जिले के थानाक्षेत्र जमोड़ी की है। सोमवार (26 अगस्त) को यहाँ के एक ढाबे के पास लोगों को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब लोगों ने उससे बात करने की कोशिश की तो वो हिंदी भाषा नहीं समझ पा रहा था। मामले को संदिग्ध देखते हुए लोगों ने पुलिस को सम्पर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को दे दी गई है। फिलहाल अभी तक घुसपैठिए से कोई कागजात बरामद नहीं हो पाए हैं।
SIDHI: सीधी में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस और IB टीम ने की कार्रवाई, पूछताछ जारी#SIDHI #Bangladeshicitizen #arrested #IBTEAM #action #MPBREAKING #MPNews pic.twitter.com/44GXPfc9SM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 26, 2024
पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया है। इस बात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि घुसपैठिया किस सीमा से अंदर घुसा और मध्य प्रदेश के सीधी जिले तक कैसे पहुँच गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ में भाषा की दिक्कत आ रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल में जुटी है कि कहीं आरोपित का कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तार किया गया शख्स कुछ दिनों से गली-गली घूम रहा था।
बताते चलें कि शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद बांग्लादेश अशांति के दौर से गुजर रहा है। वहाँ पर लगातार हिंसक झड़पे हो रहीं हैं, जिसमें हिन्दुओं को खासतौर पर निशाना बनाया गया है। भारत की सीमा में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने पहरा कड़ा कर दिया है। समुद्री मार्ग पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। कई बांग्लादेशी बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में देखे गए हैं।