भारत को कूटनीतिक स्तर पर एक और बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अरब अमीरात से पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निसार का प्रत्यर्पण कराने में भारत सफल हुआ है। निसार अहमद तांत्रे जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साज़िशकर्ता है। ये हमला 30-31 दिसंबर 2017 की रात में किया गया था। इस हमले में हमारे पाँच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। तब जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया था। आतंकी निसार 1 फरवरी को यूएई फ़रार हो गया था। उसे 31 मार्च को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। निसार तांत्रे का भाई नूर तांत्रे भी खूँखार आतंकी था।
NIA has arrested a JeM terrorist who was absconding in 2017 Lethpora CRPF terror attack case. He had escaped to UAE on February 1, 2019. Government of India brought him back to the country on 31st March.
— ANI (@ANI) April 2, 2019
निसार को रविवार को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। उसे एनआईए (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) को सौंप दिया गया है। लेथपोरा हमले की जाँच एनआईए ही कर रही है। एनआईए कोर्ट के स्पेशल जज ने निसार के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया था, जिसके आधार पर उसे यूएई से डिपोर्ट करवाया जा सका। निसार का भाई नूर तांत्रे ने ही घाटी में जैश के पाँव पसारने में मदद की थी। नूर तांत्रे को दिसंबर 2017 में हुए एक मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
Big development. Govt brings back Jaish Terrorist from UAE. NIA arrests Jaish e Muhammad terrorist Nisar Ahmed Tantray who was absconding in Lethpora CRPF terror attack case of Dec 30, 2017, escaped to UAE on Feb 1, 2019. Nisar is younger brother of Jaish commander Noor Tantray.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 2, 2019
निसार का प्रत्यर्पण भारत और यूएई के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का भी प्रमाण है। यूएई ने पिछले कई दिनों में कई ऐसे आतंकियों व भगोड़ों को भारत को सौंपा है, जो यहाँ पर वॉन्टेड हैं। यूएई अब तक इन लोगों को भारत को सौंप चुका है:
- अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर ख़रीद मामले में रिश्वतखोरी का आरोपित क्रिश्चियन मिशेल
- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दलाल दीपक तलवार
- सीरियाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के कई गुर्गे
- इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा
- 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपित आतंकी फ़ारूख़ टकला
Photograph of Jaish terrorist Nisar Ahmed Tantray from Tral, Pulwama who was brought back to India from UAE today where he was in hiding since last month after his accomplice was arrested in Kashmir. Presently in NIA custody being interrogated. Involved in attack on CRPF in 2017. pic.twitter.com/uicO3tJxut
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 2, 2019
लेथपोरा आतंकी हमलों में जिन तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, उनके नाम हैं- फरदीन अहमद खांडे (त्राल), मंजूर बाबा (द्रुबग्राम, पुलवामा) और अब्दुल शकूर (रावलकोट, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर)। इसी मामले में जैश का सक्रिय आतंकी अवंतिपुरा निवासी फय्याज अहमद मैग्रे को फरवरी में गिरफ़्तार किया गया था। उसी ने लेथपोरा हमले में शामिल आतंकियों को छिपने का ठिकाना, हथियार और अन्य ख़ुफ़िया जानकारियाँ मुहैया कराई थी।