कॉन्ग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आज़ाद के भतीजे मुबशर आज़ाद ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। मुबशर ने कॉन्ग्रेस पार्टी पर गुलाम नबी आज़ाद की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी को स्वार्थी और अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी बताया है। मुबशर ने यह सदस्यता जम्मू के त्रिकुटा भाजपा मुख्यालय में आज रविवार (27 फरवरी, 2022) को ली है।
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad’s nephew Mubashir Azad joins BJP, says he was “influenced by PM Narendra Modi’s developmental works at ground level”
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुबशर आज़ाद ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीनी स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित बताया। जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान आज़ाद ने खुद को कॉन्ग्रेस के वर्तमान नेतृत्व द्वारा अपने चाचा (पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद) के अपमान से बहुत आहत बताया। इस दौरान उन्होंने देशहित में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जम्मू – कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, “हर कोई भाजपा की नीतियों की प्रसंशा कर रहा है। इसलिए सभी सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक लोग भाजपा से जुड़ कर जनसेवा करना चाहते हैं। अब मुबशर आजाद पार्टी से युवाओं को जोड़ेंगे और डोडा, किश्तवाड़, रामबन और अन्य क्षेत्रों में भाजपा को मजबूती देंगे। उनके प्रयास जम्मू-कश्मीर के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करेंगे।”
Heartiest Congratulations to Mr.#Mubashar_Azad Sahib on Joining @BJP4JnK . pic.twitter.com/1IH9Evsvzj
— Ravinder Raina (@ImRavinderRaina) February 27, 2022
मुबशर आज़ाद की तस्वीर अपने साथ ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए रविंद्र रैना ने लिखा, “भाजपा जॉइन करने पर मुबशर आज़ाद को तहे दिल से बधाई।”