राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में छापा मार कर तीन जिहाद-संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। संदिग्धों के पास से 9 मोबाइल फ़ोन, 15 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 5 हार्ड डिस्क, 7 मेमोरी कार्ड, 3 सीडी/डीवीडी, 2 टैबलेट और 6 पेन ड्राइव बरामद हुए हैं। इसके अलावा, छापेमारी में काफी मात्रा में किताबें, मैगज़ीन, बैनर, पोस्टर, नोट्स इत्यादि भी जब्त किए गए हैं।
NIA today conducted searches at the house&office of Syed Mohammed Bukhari in Chennai& also at the houses of Hassan Ali&Harish Mohammed in Nagapattinam,Tamil Nadu. Case was filed against them for conspiring to wage war against the Govt of India by forming terrorist gang Ansarulla.
— ANI (@ANI) July 13, 2019
दो शहरों में, चार ठिकानों पर छापे
चेन्नै और नागापट्टिनम के दो-दो ठिकानों पर पड़े इस छापे का मकसद कोयम्बटोर में पिछले महीने गिरफ्तार 6 आईएस समर्थकों के गिरोह की पड़ताल था। NIA के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में श्री लंका सीरियल बम धमाकों के मास्टरमाइंड माने जा रहे ज़ाहरान हाशिम का फेसबुक फ्रेंड मोहम्मद अज़हरुद्दीन भी था। इन 6 लोगों की गिरफ़्तारी के बाद इनके घरों और कार्यस्थलों पर पड़े छापे में ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए थे, जिनमें दक्षिण भारत, खास कर तमिलनाडु और केरल में आतंकी हमले करने के लिए युवाओं की भर्ती हेतु आईएस की विचारधारा सोशल मीडिया में फैलाने की बात थी।
During searches, the NIA have seized nine mobiles, 15 SIM cards, seven memory cards, three laptops, five hard discs, six pen drives, two tablets and three CDs/ DVDs. @arvindojha
— India Today (@IndiaToday) July 13, 2019
https://t.co/9AQ7VLv7bY
चेन्नै में छापा, वहादे इस्लामी हिन्द संस्था के मन्नाडी स्थित कार्यालय पर मारा गया। इसके अलावा संस्था के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद सईद बुखारी के घर पर भी छपा पड़ा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसके लिए नई दिल्ली से 7 अफसरों की टीम आई थी। इसके अलावा नागापट्टिनम में हसन अली युनुस्मारिकार के अड्डों पर भी NIA, केरल की टीम बुलाए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है।
NIA ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि सईद बुखारी, हसन अली और नागापट्टिनम के ही निवासी मोहम्मद युसफुद्दीन हरीश मोहम्मद के खिलाफ मामला आईपीसी की धाराओं के अलावा UAPA के अंतर्गत भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए आतंकवादी गैंग बनाने को लेकर दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एनआईए का कहना है कि आरोपित सैयद मोहम्मद बुखारी, हसन अली और मोहम्मद युसुफुद्दीन और उसके सहयोगियों ने बड़े पैमाने पर फंड जुटाया है। ये लोग भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इन आतंकियों का मंसूबा भारत में इस्लामिक राज्य की स्थापना करना है।